रिलायंस जियो हर महीने देगी 1.1TB फ्री इंटरनेट डेटा


पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अब जियो फाइबर फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस पेश करने जा रही है। इस सर्विस के तहत शुरुआती दौर में कंपनी भारत के कुछ शहरों में अपने यूजर्स को 1.1 टीबी तक फ्री डेटा देगी।

Advertisement

ये डेटा यूजर्स को 100 मेगाबाइट्स प्रति सेकेंड (mbps) की स्पीड से दिया जाएगा। कंपनी इस सर्विस को शुरुआत में भारत के चुनिंदा शहरों में पेश करेगी। फिलहाल इस सर्विस की टेस्टिंग अहमदाबाद, चेन्नै, जामनगर, मुंबई और दिल्ली में चल रही है।

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस जियो इस सर्विस को ऑफिशियली इस साल के मध्य तक पेश कर सकती है। हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, जियो फायबर के शुरुआती प्लान में यूजर्स को 100 जीबी मुफ्त डेटा 100Mbps की स्पीड पर मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स 40 जीबी फ्री डेटा टॉपअप कर सकते हैं। इस टॉपअप को 25 बार तक रिचार्ज किया जा सकता है। यानी यूजर्स को कुल 1,100 जीबी यानी करीब 1.1 टीबी मुफ्त डेटा मिलेगा।

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स 4500 रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट भरने के बाद जियो फायबर कनेक्शन ले सकते हैं। ये डिपॉजिट रिफंडेबल होगा। जियो राउटर को यूज़र के यहां राउटर इंस्टाल करेगी, जो टीवी के सेट-टॉप बॉक्स का भी काम करेगा। बता दें कि जियो ने हाल ही में ऐलान किया था कि जियो फाइबर फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस (FTTH) का ट्रायल शुरू कर चुकी है।

Recover deleted notification on android (HINDI)
Advertisement

कंपनी ने चुनिंदा शहरों में FTTH और IoT सर्विस का बीटा ट्रायल शुरू कर चुकी है। कंपनी ने कहा है कि ये सर्विस घरेलू और बिजनेस दोनों ही तरह के कस्टमर्स के लिए होगी।

Best Mobiles in India

English Summary

Reliance Jio has begun offering fibre to the home (FTTH) broadband connections with 1.1 terabytes (TB) of free data at speeds of 100 megabits per second (mbps) in select markets in the country