अगर कॉल ड्रॉप हुई तो टेलिकॉम कंपनियों को मिलेगी सजा


केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कॉल ड्रॉप के मामले में दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों को सजा मिल सकती है।

Advertisement

पढ़ें: एंड्रायड के कुछ सीक्रेट कोड, जरा ट्राइ करके देखिए

Advertisement

कॉल ड्रॉप रोकने की सरकारी कोशिश के बारे में पूछने पर प्रसाद ने कहा, "हम इसे हतोत्साहित करने के लिए एक व्यवस्था पर विचार कर रहे हैं। अप्रैल 2015 तक देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की कुल संख्या एक अरब पार कर गई। प्रसाद ने साथ ही बताया कि बीएसएनएल ने कॉल ड्रॉप कम करने के लिए एक साल में 15 हजार नए टॉवर लगाए हैं।

Advertisement

पढ़ें: कैसे पता करें अपने फोन का IMEI नंबर

उन्होंने बताया कि 2014-15 में बीएसएनएल की आय 2.1 फीसदी बढ़ी है, जबकि इससे पहले के वर्षो में आय में गिरावट दर्ज की जाती थी। आलोच्य अवधि में कंपनी ने 47 लाख नए उपभोक्ता भी बनाए।

पढ़ें: वाट्स एप में कैसे शेयर करें मैसेज, कांटेक्‍ट और लोकेशन ?

एक साल की उपलब्धि के बारे में प्रसाद ने बताया कि दूरसंचार क्षेत्र में 2014-15 में 2.85 अरब डॉलर से अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया। यह 2013-14 में 1.31 अरब डॉलर था, 2012-13 में 30.4 करोड़ डॉलर था और 2011-12 में 1.99 अरब डॉलर तथा 2010-11 में 1.66 अरब डॉलर था।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Beginning August, all call drops on mobile phone networks will not be charged to the callers.