कैसे पता करें अपने फोन का IMEI नंबर

|

आईएमईआइ नंबर कितना जरूरी होता है शायद आपमें से कई लोगों को न पता हो, ये एक यूनीक नंबर होता है जिससे आपके मोबाइल की पहचान होती है। मोबाइल खो जाने पर या फिर उसका गलत प्रयोग होने पर इसी नंबर की मदद से आपका मोबाइल ट्रैक किया जाता है।

पढ़ें: 10 गैजेट जो भारत में आ गए तो छा जाएंगे

आईएमईआई नंबर यानी इंटरनेशनल मोबाइल स्‍टेशन इक्‍यूपमेंट आईडेंटिंटी नंबर सिम स्‍लॉट के ऊपर निर्भर करता है। यानी अगर आप सिंगल सिम फोन प्रयोग कर रहे हैं तो आपका एक आईएमईआई नंबर होगा वहीं अगर आप ड्युल सिम फोन यूज़ कर रहे हैं तो आपके फोन में दो आईएमईआई नंबर होगा।

आईएमईआई नंबर को ट्रैक करने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं जैसे,

USSD code

USSD code

यूएसएसडी कोड यानी आप अपने फोन में एक नंबर डायल करके आईएमईआई नंबर पता कर सकते हैं इसके लिए फोन में *#06# डॉयल करें। डॉयल करते ही फोन की स्‍क्रीन में आईएमईआई नंबर आ जाएगा।

On the phone

On the phone

आईफोन 5 या फिर आईफोन के बैक पैनल में आईएमईआई नंबर लिखा रहता है वहीं आईफोन 4 एस या फिर पूराने मॉडल आईफोन में बैक पैनल को ओपेन करें और सिम ट्रे देखें आपको वहां पर आईएमईआई नंबर लिखा हुआ मिल जाएगा।

Check Settings
 

Check Settings

एंड्रायड फोन में आईएमईआई नंबर देखने के लिए सबसे पहले फोन सेटिंग में जाएं Settings > About पर क्‍लिक करने के बाद थोड़ा नीचे स्‍क्रॉल करें आपको IMEI नंबर दिख जाएगा।

Normally phone

Normally phone

वैसे ज्‍यादातर हैंडसेट्स की बैटरी निकालने के बाद आपको फोन में IMEI लिखा हुआ मिल जाएगा।

If you don't have the phone

If you don't have the phone

अगर आपके पास फोन नहीं है या फिर वो चोरी हो गया है तो फोन का बिल या फिर उसके बॉक्‍स में आपको IMEI नंबर मिल जाएगा। बॉक्‍स में जहां पर फोन की कीमत और मॉडल लिखा होगा उसी के आसापास आईएमईआई नंबर भी आपको दिख जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
When you're registering your phone, or trying to sell an old one online, you might be asked for your IMEI number.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X