Vivo U20 आज होगा लांच, 5000 mAh बैटरी और ट्रिपल कैमरा सेटअप से होगा लैस, यहां देखिए लाइव लॉन्चिंग


भारत में एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च करने की होड़ लगी हुई है। भारत में स्मार्टफोन का बाजार काफी ज्यादा बड़ा है। इस वजह से दुनिया भर की सभी कंपनियां अपने-अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करती रहती है। अभी कल यानि 20 नवंबर को रियलमी कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है और अब 22 नवंबर यानी आज वीवो अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।

Advertisement

Vivo U20 आज होगा लॉन्च

वीवो ने कुछ महीने पहली अपनी नई वीवो यू सीरीज की शुरुआत की है। वीवो की यू सीरीज का यह दूसरा स्मार्टफोन होगा, जो कि कल लॉन्च होने जा रहा है। इस स्मार्टफोन से पहले कंपनी ने Vivo U10 लॉन्च किया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Realme X2 Pro: इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का रिव्यू पढ़िए और सभी खूबियों और खामियों को जानिए

इस स्मार्टफोन को अमज़ेन इंडिया पर आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि अमेज़न इंडिया पर वीवो कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को काफी दिनों से टीज़ कर रही है। इस स्मार्टफोन के बारे में भी काफी दिनों से चर्चाएं हो रही हैं। हम यहां Vivo U20 का लॉन्चिंग लिंक अटैच कर रहे हैं। आप यहां इस से सीधा वीवो के इस नए स्मार्टफोन लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Advertisement

Vivo U20 में होगी 5000 एमएएच की बैटरी

आइए अब आपको वीवो कंपनी के आने वाले इस नए स्मार्टफोन Vivo U20 के बारे में कुछ बताते हैं। इंडिया टूडे के सूत्रों के मुताबिक इस स्मार्टफोन में कंपनी 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है इसके साथ ही इसमें कंपनी 5000 एमएएच की एक दमदार बैटरी भी देगी। इस स्मार्टफोन में कंपनी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 AIE प्रोसेसर देने वाली है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- पढ़िए और जानिए कि भारत के किस राज्य और किस शहर में रोज फ्री मिलेगा Wi-Fi

इस स्मार्टफोन का डिजाइन भी काफी खास होने वाला है। इसमें पतले-पतले बेजल्स और वॉटरड्रॉप नॉच वाले डिजाइन के साथ इस स्मार्टफोन के बैक में माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को अमेज़ॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisement

हम आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन के पहले वर्जन यानि Vivo U10 को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब वीवो कंपनी अपने उस वर्जन का एक अपग्रेड वर्जन 22 नवंबर यानि कल लॉन्च करने जा रही है। कंपनी को उम्मीद है कि यूज़र्स इस स्मार्टफोन को भी काफी पसंद करेंगे। अब देखना होगा कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को किस कीमत में लॉन्च करती है और शाओमी, रियलमी को कैसे टक्कर दे पाती है।

Best Mobiles in India

English Summary

There is a competition to launch one smartphone after another in India. The smartphone market in India is huge. Because of this, companies all over the world keep launching their own smartphones. Just yesterday i.e. on 20 November, the realme company has launched its two new smartphones and now tomorrow i.e. on 22 November, Vivo company is going to launch a new smartphone.