तीन मॉडल के साथ Vu Cinema TV स्मार्ट टीवी हुआ लॉन्च, जानें खास बातें


भारत में स्मार्टफोन के साथ-साथ टीवी का बाजार भी काफी बढ़ रहा है। सभी कंपनियां अपने शानदार स्मार्टफोन्स के साथ-साथ स्मार्ट टीवी पर भी ध्यान दे रही हैं। वनप्लस और नोकिया ने भी भारतीय मार्केट में अपने टीवी को लॉन्च किए थे। स्मार्ट टीवी के बाजार में अभी तक शाओमी कंपनी सबसे आगे है। शाओमी ने सैमसंग को टीवी मार्केट में भी कड़ी टक्कर दी है। हालांकि बाजार में एक और कंपनी सामने आई है।

Advertisement

बता दें, Vu टेक्नोलॉजी कंपनी ने अपने एक इवेंट के दौरान अपना Vu Cinema TV लाइनअप को लॉन्च कर दिया है। कंपनी अपने Vu Cinema TV स्मार्ट टीवी को अमेजन के जरिए बिक्री के लिए पेश करेगी। Vu Cinema TV की बात करें तो कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग स्क्रीन के साथ पेश किया है, जिसमें 43इंच, 50इंच और 55इंच के स्मार्ट टीवी मौजूद है। कंपनी ने अपने इन स्मार्टफोन के डिजाइन को घर बैठे सिनेमा एक्सपिरियंस देने की तरह बनाया है।

Advertisement

Vu Cinema TV स्पेसिफिकेशन

जैसा हम आपको पहले बता चुके हैं कि कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी को तीन साइज में पेश किया है, जिसमें 43इंच, 50इंच और 55इंच के टीवी मौजूद है। बताया जा रहा है कि कंपनी इसके बाद 65इंच और 85इंच स्क्रीन के स्मार्ट टीवी को पेश करेगी। स्मार्ट टीवी की कीमत की बात करें तो कंपनी के 43-inch स्क्रीन के टीवी को 26,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है। 50 इंच के टीवी को 29,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Nokia Smart TV की फ्लिपकार्ट की बिक्री शुरू, जल्दी पढ़ें और खरीदें...!

55 इंच टीवी को 33,999 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। कंपनी अपने मॉडल्स को 18 जनवरी से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। स्मार्ट टीवी में कंपनी ने अपनी Pixelium ग्लास टेक्नोलॉजी को भी पेश किया है। बता दें, कंपनी के स्मार्ट टीवी 4K आउटपुट और डॉल्बी विजन के साथ पेश किए गए हैं। खास फीचर्स के लिए टीवी में न्यू रिमोट दिया जा रहा है, जिसमें 5 हॉटकी मौजूद है। रिमोट में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब, हॉटस्टार और गूगल प्ले के लिए अलग बटन भी दिए गए हैं।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Vu Technology Company has launched its Vu Cinema TV lineup during one of its events. The company will offer its Vu Cinema TV Smart TV for sale through Amazon. Talking about Vu Cinema TV, the company has introduced its smartphone with three different screens, in which 43-inch, 50-inch and 55-inch smart TVs are present.