WhatsApp में आएगा Reminder फीचर, जानिए इसके लिए कैसे करनी होगी सेटिंग


व्हाट्सऐप में एक नया फीचर आ रहा है। हालांकि व्हाट्सऐप में हमेशा कोई ना कोई फीचर्स जुड़ते ही रहते हैं। इस बार व्हाट्सऐप में रिमाइंडर सेट करने का फीचर जोड़ा जा रहा है। अगर आप किसी खास चीज के लिए कोई रिमांडर सेट करना चाहते हैं तो आप व्हाट्सऐप के जरिए ही कर सकते हैं। इसके लिए व्हाट्सऐप ने एक थर्ड पार्टी ऐप के साथ पार्टनरशिप की है।

Advertisement

WhatsApp का Reminder फीचर

इस ऐप का नाम Any.Do है। इस ऐप को इंस्टॉल करते और व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाकर इंटिग्रल सेटिंग करने के बाद आप इस ऐप इस खास सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। आप किसी भी दोस्त के साथ बात करते हुए किसी भी तरह का रिमांडर अपने व्हाट्सऐप में सेट कर पाएंगे। उदाहरण के लिए समझें तो आप मान लीजिए आपको एक महीने बाद किसी दिन किसी फ्रेंड की शादी में जाना है और आप उसके लिए एक रिमांडर सेट करना चाहते हैं तो आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट पर ही कर सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- WhatsApp में अब आप सिर्फ कुछ समय के लिए भी डिलीट कर पाएंगे अपना कोई मैसेज

इसके लिए आपको किसी भी दूसरे ऐप पर जाने की कोई जरूरत नहीं होगी और ना किसी भी दूसरे ऐप की जरूरत होगी। हालांकि अभी ये फीचर चालू नहीं हुआ है। आजतक की वेबसाइट के मुताबिक Any.Do ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में व्हाट्सऐप के साथ इस फीचर के लिए पार्टनरशिप की बात की है। अब देखना होगा कि कब तक हम सभी के व्हाट्सऐप अकाउंट में इस फीचर की शुरुआत होती है।

Advertisement

कॉल वेटिंग में एक कमी, फिंगरप्रिंट बना बेस्ट

आपको याद दिला दें कि कुछ दिन पहले ही व्हाट्सऐप ने अपने ऐप में कॉल वेटिंग का फीचर भी शामिल किया है। अब अगर आप अपने व्हाट्सऐप से किसी फ्रेंड से व्हाट्सऐप कॉलिंग कर रहे हैं और उसी वक्त किसी और ने आपको व्हाट्सऐप कॉल कर दिया तो उसे आपकी कॉल वेटिंग बताई जाएगी और आप चाहे तो चालू कॉल को कट करके नए कॉल से बात कर सकते हैं।

Advertisement

WhatsApp के सभी फीचर्स को पढ़ें और जानें

हालांकि इस फीचर में एक खामी है। इसमें कमी है कि कॉल वेटिंग का फीचर को व्हाट्सऐप ने दिया है लेकिन चालू कॉल को होल्ड करने का ऑप्शन कंपनी ने नहीं दिया है। इस वजह से यूज़र्स इस कॉल वेटिंग फीचर को अधूरा बता रहे हैं और इसका कुछ खास फायदा भी यूज़र्स को नहीं होगा। इसके अलावा व्हाट्सऐप ने करीब एक महीने पहले अपने ऐप में फिंगरप्रिंट लॉक को शामिल किया था, जो काफी सफल फीचर साबित हो रहा है।

Best Mobiles in India

English Summary

A new feature is coming in WhatsApp. This time the feature of setting reminders is being added to WhatsApp. If you want to set a reminder for a particular thing then you can do it through WhatsApp. For this, WhatsApp has partnered with a third party app.