फेसबुक के बारे में जानिए 5 क्रेजी फैक्‍ट

क्‍या आप अपनी पर्सनल जानकारियों को आए दिन फेसबुक पर डालते रहते हैं, ऐसा करना कितना सुरक्षित है? इसी संदर्भ में जानिए फेसबुक के बारे में 5 क्रेजी फैक्‍ट..

By Aditi
|

इन दिनों फेसबुक के बिना लाइफ बोर लगे और लोगों को समझ में भी न आएं कि वो एक-दूसरे से एक साथ कैसे कनेक्‍ट रहें। फेसबुक पर लोगों को एक साथ तस्‍वीरें दिखा सकते हैं, बातचीत कर सकते हैं और कोई मैसेज दे सकते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि फेसबुक हमारे जीवन का हिस्‍सा बन चुका है।

फेसबुक के बारे में जानिए 5 क्रेजी फैक्‍ट

फोन की बैट्री को चार्ज करने के अनोखे तरीकेफोन की बैट्री को चार्ज करने के अनोखे तरीके

पर कई लोग अपने जीवन की पल-पल की खबरों को फेसबुक पर अपलोड कर देते हैं जिसकी वजह से कई बार उन्‍हें दिक्‍कतों का सामना भी करना पड़ता है। क्‍या आप फेसबुक के कुछ क्रेजी फैक्‍ट के बारे में जानते हैं, जिन्‍हें जानना आपके लिए बेहद आवश्‍यक है:

प्राईवेसी पॉलिसी

प्राईवेसी पॉलिसी

वैसे तो फेसबुक पर प्राईवेसी पॉलिसी को लेकर काफी बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन अगर आप इसे लेकर सतर्क नहीं है तो आपको दिक्‍कत भी हो सकती है। फेसबुक आपको फ्रैंड्स और पब्लिक, दो विकल्‍प देती है जिसके अनुसार आप सेटिंग करते हैं। पब्लिक के लिए सेट करने पर आपकी निजता नहीं रह जाती है और आपके अपडेट किसी को भी दिखाई पड़ सकते हैं।

कम्‍पनी कर सकती हैं आपकी जानकारियों को ट्रैक

कम्‍पनी कर सकती हैं आपकी जानकारियों को ट्रैक

आपने देखा होगा कि आप जिन शॉपिंग वेबसाइट को विजिट करते हैं अक्‍सर उन्‍हीं के एड आपको अपने पेज पर दिखाई देते हैं। यानि इन कम्‍पनियों को आपकी जानकारियों का पता चल जाता है। साथ ही आपकी वेब हिस्‍ट्री, एप यूजेज और अन्‍य जानकारियों का पता भी ऐसी कम्‍पनियां लगा लेती हैं।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

रिश्‍तों में प्‍यार के साथ द़रार
 

रिश्‍तों में प्‍यार के साथ द़रार

फेसबुक पर आप सभी के साथ जुड़ते हैं, मिलते हैं तस्‍वीरों के माध्‍यम से एक-दूसरे की हालतों का अंदाजा लगा लेते हैं। साथ ही सभी लोगों के बीच बॉन्डिंग बढ़ जाती है। लेकिन कई बार कुछ मुद्दों पर ओपिनियन शेयर करने से मतभेद भी हो जाता है। कुछ लोगों के बीच बहस इस हद तक बढ़ जाती है वो एक-दूसरे को अनफ्रैंड भी कर देते हैं।

ध्‍यान भंग करना

ध्‍यान भंग करना

फेसबुक बहुत ही एडीक्‍टव होता है। लोग इसमें इतना व्‍यस्‍त हो जाते हैं कि अपने दैनिक कार्यों को भूल जाते हैं।

फेसबुक लोगों की प्रोडक्‍टीविटी कम कर देता है और काम करने की क्षमता पर नकारात्‍मक असर डालता है।

 

आपकी जासूसी करने लिए अच्‍छा विकल्‍प

आपकी जासूसी करने लिए अच्‍छा विकल्‍प

फेसबुक की मदद से आपको कोई भी ट्रैक कर सकता है, अगर आप उसमें फ्रिक्‍वेंटली बताते हैं कि आपकी लोकेशन कहां है, आप कहां गए हैं। कोई भी आपकी जासूसी इसके माध्‍यम से कर सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
You think you're safe on Facebook, while you share your personal details? Well, you're wrong! Check it out why?

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X