स्मार्टफोन से मिनटों में बनाएं प्रोफेशनल वेबसाइट, वो भी बिल्कुल फ्री

Akmin वेबसाइट बिल्डर ऐप एंड्राइड और IOS से यूज किया जा सकता है। ये ऐप खासकर उन छोटे बिजनेस के लिए यूजफुल है, जो अपने लिए प्रोफेशनल साइट चाहते हैं।

By Neha
|

Akmin Website Builder ऐप की मदद से आप अपने स्मार्टफोन से ही कुछ ही मिनटों में एक प्रोफेशनल साइट डेवलप कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये ऐप बिल्कुल फ्री है और वेबसाइट बनाने के लिए आपको बिल्कुल भी पैसा नहीं देना होगा। इसके लिए आपको आपके स्मार्टफोन में ये ऐप डाउनलोड कर कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इस वेबसाइट को आप अपनी जरूरत के अनुसार डिजाइन कर सकते हैं।

 
स्मार्टफोन से मिनटों में बनाएं प्रोफेशनल वेबसाइट, वो भी बिल्कुल फ्री

बता दें कि ये ऐप एंड्रॉइड और IOS दोनों ही यूजर्स के लिए अबेलेवल है। इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कर आप वेबसाइट में पिक्चर्स, सेक्शन, शॉपिंग कार्ट जैसे फीचर्स कस्टमाइज कर सकते हैं।

 

पढ़ें- इंडिया में जून में लॉन्च हो सकते हैं नोकिया 3 और नोकिया 6

बता दें कि Akmin's Website Builder app पहला ऐसा ऐप है, जो स्मार्टफोन और आईफोन से वेबवाइट डेवलप करता है। वेबसाइट बनने के बाद इसे आप अपने स्मार्टफोन, लेपटॉप, टेबलेट या डेस्कटॉप से चला सकते हैं। ये ऐप खासतौर पर उन स्मॉल बिजनेस के लिए काफी यूजफुल है, जो बिना किसी निवेश के अपने बिजनेस के लिए एक प्रोफेशनल वेबसाइट चाहते हैं।

पढ़ें- नहीं है बजट ? तो पुराने मोबाइल को ऐसे दें मेकओवर

फ्री होने के अलावा इस ऐप की खास बात ये भी है कि इसके जरिए बिना कोडिंग के वेबसाइट बनाई जा सकती है। आपको सिर्फ ऐप डाउनलोड करना है और टेंपलेट चुनना है। इसे कस्टमाइज करने के बाद आप अपनी जरूरत के हिसाब से कंटेंट, पिक्चर्स लगाकर कुछ ही मिनटों में डेवलप कर सकते हैं। ये ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर और iTunes स्टोर से डाउनोड कर सकते हैं। पीसी और लेपटॉप पर इस ऐप को www.akmin.net से डाउनलोड किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
now make a professional website by the smartphone with the help of akmin website builder app, the app is available on free and user can customize site according their need.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X