इंडिया में जून में लॉन्च हो सकते हैं नोकिया 3 और नोकिया 6

नोकिया 6 को ईजी ग्रिप स्मार्टफोन बनाने के लिए कंपनी ने इसे ट्रेडिशनल कर्व लुक दिया है। मोबाइल का बैक कर्व स्टायल में है।

By Neha
|

एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया 3 और नोकिया 6 जून महीने में इंडिया में लॉन्च हो सकते हैं। इंटरनेशनल मार्केट में ये हैंडसेट पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि जून के बाद ये फोन इंडिया में भी ऑफलाइन स्टोर्स में मौजूद होंगे।

इंडिया में जून में लॉन्च हो सकते हैं नोकिया 3 और नोकिया 6

नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में नोकिया 3, नोकिया 6 और नोकिया 3310 को लेकर कन्वर्शेसन प्रोग्राम आर्गनाइज किया, जिसमें इन स्मार्टफोन्स के प्राइस, अबेलेबिलिटी और फीचर को लेकर बात की गई।

पढ़ें- सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी जे5 प्राइम और जे7 प्राइम का न्यू वेरिएंट

कीमत-
कंपनी एचएमडी ग्लोबल फिलहाल फोन के प्राइस के बारे में खुलकर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नोकिया 6 की कीमत 229 यूरो है, यानी इंडियन मार्केट में ये स्मार्टफोन करीब 16,000 रुपए में उपलब्ध हो सकता है। वहीं अगर बात करें नोकिया 3 की तो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसका दाम 139 यूरो है, यानी भारत में ये फोन करीब 9,750 रुपये में मिल सकता है।

इंडिया में जून में लॉन्च हो सकते हैं नोकिया 3 और नोकिया 6

कैमरा-
नोकिया 6 में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलेगा। इसकी रिज़ॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। नोकिया 3 स्मार्टफोन में आपको फ्रंट और रेयर कैमरा दोनों 8 मेगापिक्सल के मिल रहे हैं। इसकी रिज़ॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है।

पढ़ें- नहीं है बजट ? तो पुराने मोबाइल को ऐसे दें मेकओवर

डिस्प्ले, बैटरी, प्रोसेसर-
नोकिया 6 में आपको 5.50 इंच का डिस्प्ले, 3000 एमएएच का प्रोसेसर और 1.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर का प्रोसेसर मिलेगा। नोकिया 3 में 2650 एमएएच बैटरी पॉवर के साथ 5.00 इंच का डिस्प्ले और 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर का प्रोसेसर मिलेगा।

इंडिया में जून में लॉन्च हो सकते हैं नोकिया 3 और नोकिया 6

रैम, ओएस और स्टोरेज-
नोकिया 6 में 32 जीबी स्टोरेज मिलेगा वहीं नोकिया 3 में 16 जीबी तक स्टोरेज मिलेगा। नोकिया 6 में 3 जीबी रैम और एंड्रॉयड 7.0 ओपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। नोकिया 3 में 2 जीबी रैम और एंड्रॉयड 7.0 ओएस मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
smartphone nokia 3 and nokia 6 can be launch in june month in india. according to international market the price of nokia 6 will be 16000 and nokia 3 will be around 10,000 rupees.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X