पेटीएम यूजर्स कर सकते हैं 0% ब्‍याज पर कैश ट्रांसफर

पेटीएम ने हाल ही में घोषणा की है 31 दिसम्‍बर तक 0% ब्‍याज दर पर इसके यूजर्स अपने खाते में कैश ट्रांसफर कर सकते हैं।

By Aditi
|

वर्तमान समय में विमुद्रीकरण की स्थिति में, पेटीएम ने काफी सर्पोट किया है। पेटीएम की वजह से लोगों की लाइफ काफी आसान हो गई है और लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए कैश लेने की जरूरत नहीं है और न ही इसके लिए लाइन में लगने ही जरूरत है।

 
पेटीएम यूजर्स कर सकते हैं 0% ब्‍याज पर कैश ट्रांसफर

जब 500 और 1000 रूपए के नोट बंद करने की घोषणा की गई थी तब पेटीएम ने घोषणा की थ कि फीस को ट्रांसजेक्‍शन पर 1 प्रतिशत का ब्‍याज लगेगा, अगर आप एप के माध्‍यम से करते हैं।

आ गया 1000 रुपए का सबसे सस्ता 4जी फोन, ऐसे करें बुकआ गया 1000 रुपए का सबसे सस्ता 4जी फोन, ऐसे करें बुक

लेकिन अब लोगों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए इस योजना में परिवर्तन ला दिया गया है और किसी भी बैंक ट्रांसफर के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।

पहले पेटीएम बैंक ट्रांसफर फीस 1% थी

पहले पेटीएम बैंक ट्रांसफर फीस 1% थी

विमुद्रीकरण के बाद, घोषित किया गया है पेटीएम वॉलेट के माध्‍यम से यूजर्स, फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, वो भी मात्र 1% के इंट्रस्‍ट पर। जबकि मोबीविक और फ्रीचार्ज ने इसके लिए यूजर्स से कोई चार्ज नहीं लिया।

अब 0% प्रोसेसिंग फीस

अब 0% प्रोसेसिंग फीस

पेटीएम ने अपने यूजर्स की दिक्‍कतों को समझा और उनकी सुविधा के प्रोसेसिंग फीस को 0% कर दिया, जैसाकि अन्‍य एप ने भी किया। इससे पेटीएम यूजर्स को किसी और एप पर स्‍वीच करने की जरूरत नहीं पड़ी। इस ऑफर को पेटीएम के द्वारा 31 दिसम्‍बर तक के लिए लांच किया गया।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

अन्‍य प्रतिस्‍पर्धियों के समान प्रयास
 

अन्‍य प्रतिस्‍पर्धियों के समान प्रयास

पेटीएम ने यह योजना लाकर, अपने समकक्षी एप की तरह ही कार्य किया और यूजर्स को इसका लाभ दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोबिकविक और फ्रीचार्ज ने यूजर्स के लिए शुरूआत से प्रोसेसिंग फीस को 0 प्रतिशत रखा था।

केवाईसी न भरने पर नहीं मिलेगा लाभ

केवाईसी न भरने पर नहीं मिलेगा लाभ

अगर आपने केवाईसी जानकारी नहीं दी है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। बिना केवाईसी के यूजर्स को 1% प्रोसेसिंग फीस ही देनी होगी। केवाईसी भरने के बाद ही, 0% प्रोसेसिंग फीस वाला लाभ मिलेगा।

आरबीआई गाइडलाइन

आरबीआई गाइडलाइन

आरबीआई गाइडलाइन के अनुसार, पेटीएम यूजर्स, सिर्फ दस हजार तक के रूपए को ही ट्रांसजेक्‍शन कर सकते हैं। जबकि केवाईसी भरने के बाद अनलिमिटेड एमाउंट का ट्रांसजेक्‍शन किया जा सकता है और वॉलेट में दस हजार रूपए को रखा जा सकता है।

पेटीएम के द्वारा बैंक ट्रांसफर के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज़

पेटीएम के द्वारा बैंक ट्रांसफर के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज़

इस के लिए आपको इन दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता पड़ती है:

1. आधार कार्ड

2. पासपोर्ट

3. वोटर आईडी

4. ड्राईविंग लाईसेंस या नरेगा जॉब कार्ड

इन दस्‍तावेजों के जरिए आप केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Paytm users can now transfer cash to any bank account at 0% interest. Hurry up before the offer ends on December 31.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X