Google इन 13 खतरनाक ऐप्स को हटाया, आप भी कर दें तुरंत अनइंस्टॉल

|

एंड्रॉइड यूजर्स आज भी सुरक्षित नहीं है और हमेशा मैलीसियस ऐप्स का शिकार होते रहे हैं। हाल ही में गूगल ने Google Play Store से कई खतरनाक ऐप्स (Dangerous Android Apps) डिलीट किए थे, लेकिन अब एक बार फिर 13 ऐप्स ऐसे पाए गए हैं जिससे यूजर्स को खतरा हैं। आरोप है कि ये खतरनाक एंड्रॉइड ऐप्स गलत तरीके से यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं और उनकी डिटेल्स चुरा रहे हैं।

 
Google इन 13 खतरनाक ऐप्स को हटाया, तुरंत करें अनइंस्टॉल

हालांकि अभी Google ने अपने प्ले स्टोर से इनको हटा दिया है। लेकिन चिंता की बात अभी भी बनी हुई है क्योंकि इन खतरनाक ऐप्स को कई लाखों यूजर्स ने अपने फोन में इन्स्टाल कर रखा हैं।

 

कंप्यूटर सिक्योरिटी कंपनी McAfee ने सबसे पहले इन 13 खतरनाक ऐप्स (Dangerous Android Apps) के बारे में जानकारी इकट्ठा की और गूगल को रिपोर्ट की। इसके बाद टेक लिजेंड ने इन सभी ऐप्स को प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।

McAfee की रिपोर्ट से पता चलता है कि ये सभी ऐप्स यूजर्स को गलत तरीके से एड यानी विज्ञापन दे रहे थे। यानी कहा जा रहा है कि बहुत भारी मात्रा में Ads दिखाये जाते थे जिसके बाद मोबाइल चलना बहुत ही धीमा हो जाता है और हैंग होने लगता था। इस तरह McAfee की रिपोर्ट के बाद Google ने एक्शन लेते हुए इन सभी 13 खतरनाक एंड्रॉइड ऐप्स (Dangerous Android Apps) को Google Play Store से बैन कर दिया है। हालांकि उन यूजर्स के लिए अभी भी खतरा हैं जिन्होंने अपने फोन में इन में से किसी ऐप को डाउनलोड कर रखा है।

Google इन 13 खतरनाक ऐप्स को हटाया, तुरंत करें अनइंस्टॉल

ये हैं वो 13 खतरनाक एंड्रॉइड ऐप्स - 13 Dangerous Android Apps

Junk Cleaner - जंक क्लीनर (1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड)
Full Clean - फुल क्लीनर - (1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड)
Quick Cleaner - क्विक क्लीनर - (1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड)
Keep Clean - कीप क्लीनर - (1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड)
Super Clean - सुपर क्लीन - (5 लाख से ज्यादा डाउनलोड)
Cool Clean - कूल क्लीन - (5 लाख से ज्यादा डाउनलोड)
Strong Clean - स्ट्रॉन्ग क्लीन - (5 लाख से ज्यादा डाउनलोड)
Meteor Clean - मेटियर क्लीन - (1 लाख से ज्यादा डाउनलोड)
Power Doctor - पावर डॉक्टर - (5 लाख से ज्यादा डाउनलोड)
Fingertip Cleaner - फिंगरटिप क्लीनर - (5 लाख से ज्यादा डाउनलोड)
Windy Clean - विंडी क्लीन -(5 लाख से ज्यादा डाउनलोड)
Easy Cleaner - ईजी क्लीनर - (1 लाख से ज्यादा डाउनलोड)
Carpet Clean - कारपेट क्लीन - (1 लाख से ज्यादा डाउनलोड)

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Google Removed 13 Dangerous Android Apps

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X