व्‍हाट्सएप पर यूजर्स के लिए कैसे अपग्रेड होगी सिक्‍योरिटी लेवल

By Aditi
|

व्‍हाट्सएप ने अपने यूजर्स के एकाउंट को सिक्‍योर करने के लिए सिक्‍योरिटी प्रोसेस को काफी अपग्रेड कर लिया है। ऐसा करके व्‍हाट्सएप ने अपने यूजर्स के इंगेजमेंट और एक्‍सपीरियंस को काफी बेहतर बनाने का प्रयास किया है।

व्‍हाट्सएप पर यूजर्स के लिए कैसे अपग्रेड होगी सिक्‍योरिटी लेवल

हाल ही में व्‍हाट्सएप ने एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग को लांच किया। इसके माध्‍यम से व्‍हाट्सएप यूजर्स के बीच आपसी बातचीत का दायरा बढ़ा है।

याद है 501 रुपए का चैम्पवन सी1 स्मार्टफोन? 18 नवंबर को मिलेगा फ़्लैश सेल परयाद है 501 रुपए का चैम्पवन सी1 स्मार्टफोन? 18 नवंबर को मिलेगा फ़्लैश सेल पर

पर कहीं न कहीं व्‍हाट्सएप की सिक्‍योरिटी फीचर में कुछ कमी थी जिसे अब जल्‍दी ही इम्‍प्रुव कर दिया जाएगा। व्‍हाट्सएप ने अपने सिक्‍योरिटी लेवल को बेहतर बनाने के लिए टू वे सिक्‍योरिटी प्रक्रिया को लागू करने की शुरूआत कर दी है। आइए जानते हैं इस बारे में अन्‍य बातें:

अधिक सिक्‍योर

अधिक सिक्‍योर

व्‍हाट्सएप, अन्‍य नए फीचर्स को लांच करने की तैयारी कर रहा है जो कि यूजर्स की सिक्‍योरिटी को इम्‍प्रुव कर देगा। इसे बेहतर बनाने के लिए टू- फैक्‍टर ऑथेंटिकेशन फीचर को लांच किया जाएगा जो कि यूजर्स के एकाउंट को सुरक्षित रखेगा। साथ ही उनकी निजता को बनाएं रखेगा।

रोलऑउट होगा टू-फैक्‍टर ऑथेंटिकेशन

रोलऑउट होगा टू-फैक्‍टर ऑथेंटिकेशन

स्‍पेनिश वेबसाइट, माईक्रोसॉफ्ट इनसाइडर ने अपने एक लेख में इस बात को कहा है कि व्‍हाट्सएप जल्‍दी ही टू-फैक्‍टर ऑथेंटिकेशन को लांच करने वाला है जो यूजर्स की सिक्‍योरिटी के लिए होगा। इसमें यूजर्स की आईडी और पासवर्ड के हिसाब से कार्य होगा।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

कैसे होगा ये अधिक सुरक्षित

कैसे होगा ये अधिक सुरक्षित

ऊपर द गई प्रक्रिया से व्‍हाट्सएप को यूजर्स के लिए काफी सुरक्षित कर दिया जाएगा। इससे यूजर्स को सिक्‍योरिटी लेयर प्रदान की जाएगी, उनसे यूजर आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा और बाद में उसे कन्‍फर्म करके एक्टिव कर दिया जाएगा। हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

सिर्फ विंडो यूजर्स के लिए होगा फीचर

सिर्फ विंडो यूजर्स के लिए होगा फीचर

व्‍हाट्सएप, विंडो फोन के लिए हमेशा से बड़ा सर्पोटर रहा है। इसीलिए, विंडो के लिए इस बार सुरक्षा की दृष्टि से इस खास फीचर को सामने लाया जा रहा है। अब देखना ये होगा कि ये फीचर कितना सफल हो पाता है।

कोई आधिकारिक जानकारी नहीं

कोई आधिकारिक जानकारी नहीं

व्‍हाट्सएप ने अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ये सभी बातें अभी तक अफवाहों का ही हिस्‍सा हैं। जल्‍दी ही इस बारे में सही सूचना आने की संभावना है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
WhatsApp is planning to introduce a feature to make the user experience more secure. Read to know more.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X