व्‍हाट्सएप पर टर्नऑफ रिसिप्‍ट को कैसे पढें

By Aditi
|

कुछ समय पहले, व्‍हाट्सएप में एक फीचर आया था कि इसमें रिसिप्‍ट को पढ़ा जा सकता है यानि आपने जिसे मैसेज भेजा है उसने उस मैसेज को कब रिसीव किया है और कब पढ़ा है इसकी जानकारी आपको मिल जाती हैं।

व्‍हाट्सएप पर टर्नऑफ रिसिप्‍ट को कैसे पढें

आसुस का जेनफोन 3 लेसर स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत और फीचर्स हैं खासआसुस का जेनफोन 3 लेसर स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत और फीचर्स हैं खास

लेकिन अगर अगले पक्ष ने उस रिसिप्‍ट फीचर को ऑफ कर रखा है तो आपको उस टाइम की जानकारी नहीं हो पाएगी। सिर्फ इतना ही पता चल पाएगा कि उसे वो मैसेज रिसीव हुआ है या नहीं। आइए हम आपको बताते हैं इसके बारे में कुछ टिप्‍स:

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

रीड रिसिप्‍ट क्‍या होता है

रीड रिसिप्‍ट क्‍या होता है

जब आप किसी को मैसेज भेजते हैं तो वो सिंगल टिक रहता है। उसके बाद जब वो उस तक पहुँच जाता है तो डबल टिक हो जाता है और उसका रंग सफेद रहता है। लेकिन जब रिसीवर उस मैसेज को पढ़ लेता है तो वो व्‍हाइट कलर के डबल टिक, ब्‍लू कलर में बदल जाते हैं, यही रीड रिसिप्‍ट होती है।

कैसे ऑफ करें रीड रिसिप्‍ट

कैसे ऑफ करें रीड रिसिप्‍ट

आप रीड रिसिप्‍ट को सेटिंग में जाकर ऑफ कर सकते हैं जोकि निम्‍न प्रकार है- Settings → Account → Privacy। प्राईवेसी में जाकर रीड रिसिप्‍ट के टर्नऑफ पर टिक करना होगा। अब आपके मैसेज के पढ़ने के बाद किसी को उसका समय पता नहीं चल पाएगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

सेटिंग को ट्वीक करें

सेटिंग को ट्वीक करें

अगर आपके रिसीवर ने अपना रीड रिसिपट ऑफ कर रखा है तब भी आप सेटिंग को ट्वीक करके इसे पढ़ सकते हैं। यह बहुत ही आसान है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

ग्रुप चैट में देखें

ग्रुप चैट में देखें

अगर आप रीड रिसिप्‍ट हो ऑफ कर देते हैं तो वो किसी व्‍यक्तिगत के लिए ऑफ होता है। लेकिन ग्रुप में उसे आसानी से देखा जा सकता है। इसलिए, आप उस मैसेज को ग्रुप में भेजे और देखें कि उस व्‍यक्ति ने पढ़ा है या नहीं। आपको पता चल जाएगा।

ग्रुप बना दें

ग्रुप बना दें

अगर वो व्‍यक्ति उस ग्रुप में नहीं है तो आप उसके साथ एक ग्रुप बना दें और तब उसे मैसेज भेज दें। आपको खुद ब खुद पता चल जाएगा कि उसने आपको मैसेज पढ़ा है या नहीं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Here is a simple trick to get read receipts on WhatsApp even if the feature is turned off. Take a look at it and know how to get it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X