Google Duo का नया वेब वर्जन होगा लॉन्च

|

आज के समय में हमारें पास काफी सारे ऐसे ऐप्स हैं, जिनकी मदद से हम अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। उनमें से काफी फेसम है, जो है गूगल का Google Duo ऐप। खबर आ रही है कि गूगल जल्द ही अपने वीडियो कॉलिंग ऐप Google Duo का वेब वर्जन लॉन्च करने पर काम कर रहा है। जिससे लोग अपने पीसी या लैपटॉप में भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। उम्मीद है कि गूगल इस वेब वर्जन को कुछ हफ्तों में सबसे पेश कर देगी।

Google Duo का नया वेब वर्जन होगा लॉन्च

Google ने इसे लेकर अपनी एक रिपोर्ट पेश की है। जिससे पता चलता है कि Google Duo का वेब वर्जन गूगल क्रोम ब्राउजर को सपोर्ट करने के अलावा Mozilla Firefox और Apple Safari पर भी काम करेगा। बता दें, Mozilla Firefox और Apple Safari गूगल क्रोम ब्राउजर की प्रतिस्पर्धी कंपनियां हैं। ऐसे में यह कदम सभी कंपनियों के लिए काफी बड़ा कदम साबित हो सकता है। Google Allo का वेब वर्जन भी Mozilla Firefox और Apple Safari को सपोर्ट करता है।

Google Duo का वेब वर्जन

गूगल का Google Duo अभी सिर्फ एक ऐप के तौर पर उपलब्ध है। जिसे आप अपने स्मार्टफोन में ही इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर के साथ-साथ iOS App Store के जरिए भी डाउनलोड किया जा सकता है। लोगों को गूगल का Google Duo काफी पसंद है, जिसके चलते लोग इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि Duo अथॉन्टिकेशन के लिए गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करेगा।

Google Duo ऐप से 9,000 रुपए तक कैशबैक पाने का मौकाGoogle Duo ऐप से 9,000 रुपए तक कैशबैक पाने का मौका

बता दें, Google Duo के जरिए कई लोग मोबाइल पर एक साथ वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। खबरों से पता चलता है कि एक यूजर्स एक समय में कम से कम सात लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी में लो लाइट मोड फीचर पर भी काम कर रही है। जिसे जल्द पेश किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google's Google Duo app, which Google is soon working to launch its web version of Google Video Calling App. So people will be able to use this app in their PC or laptop too. Hopefully Google will offer the web version the most in a few weeks. Google has presented a report about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X