अगर ढ़ेर सारे पासवर्ड नहीं रहते याद, तो अभी इंस्टॉल करें ये ऐप

इस ऐप में यूजर्स सिर्फ पासवर्ड के अलावा तस्वीरें, डॉक्यूमेंट्स और ऑडियो भी सेव कर सकते हैं।

By Neha
|

हमारे पास सोशल नेटवर्किंग साइट, मेल, बैंक जैसे कई सारे पासवर्ड होते हैं। इनमें से कई को हम याद रख पाते हैं और कुछ पासवर्ड भूल भी जाते हैं। पासवर्ड भूलने के बाद इसे रिसेट करने जैसी कई सारी परेशानियों से निबटना पड़ता है। अगर आपको भी अपने ढ़ेरों पासवर्ड याद रखने में मुश्किल होती है, तो ये ऐप आपके लिए ही है। आपके फोन में इस ऐप को इंस्टॉल कर आप सभी पासवर्ड को भूलकर सिर्फ एक पासवर्ड याद रखें।

अगर ढ़ेर सारे पासवर्ड नहीं रहते याद, तो अभी इंस्टॉल करें ये ऐप

पढ़ें- इस ट्रिक की मदद से कोई नहीं देख सकेगा आपकी पर्सनल वॉट्सएप चैट

lastpass password manager ऐप आपकी इस मुश्किल को खत्म कर सकता है। ये एक फ्री ऐप है और आपको ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। इस ऐप को स्मार्टफोन में डाउनलोड करते ही ये आपके सारे लॉगिन अकाउंट से पासवर्ड सेव कर लेगा और ये सभी पासवर्ड इस ऐप में सेव हो जाएंगे। अब आपको सिर्फ एक मास्टर पासवर्ड याद रखना होगा। वो पासवर्ड होगा इस ऐप के लिए।

अगर ढ़ेर सारे पासवर्ड नहीं रहते याद, तो अभी इंस्टॉल करें ये ऐप

पढ़ें- ऑफलाइन स्टोर्स में दोबारा अबेलेवल नोकिया 3310

ये पासवर्ड आपके सभी लॉगिन अकाउंट के पासवर्ड को ऑटोफिल कर लेगा। अब आप एक ही पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं। इस ऐप में आपके पासवर्ड की सिक्युरिटी के लिए फिंगर प्रिंट स्कैन लॉक भी मिलेगा। यहां आप अपने पासवर्ड के अलावा बाकी डिटेल्स जैसे ऑडियो, पिक्चर्स, हेल्थ इंश्योरेंस और डेबिट/क्रेडिट कार्ड जैसी जानकारी भी सेव कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
LastPass is a password manager and password generator that locks your passwords and personal information in a secure vault.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X