ऑफलाइन स्टोर्स में दोबारा अबेलेवल नोकिया 3310

नोकिया 3310 में कुछ पुराने फीचर्स जैसे टॉर्चलाइन और स्नेक गेम मौजूद हैं, इसके अलावा कंपनी ने नए फीचर्स में कैमरा और ड्यूल सिम जैसे स्पेसिफिकेशन दिए हैं।

By Neha
|

नोकिया 3310 को मई महीने में लॉन्च किया गया था और इसीक लॉन्चिंग के साथ ही लोगों में इस फोन की काफी डिमांड देखी गई थी। हालांकि इतनी डिमांड के बाद भी ये फोन ऑफलाइन उपलब्ध नहीं थे और इसे लेकर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की थी।

ऑफलाइन स्टोर्स में दोबारा अबेलेवल नोकिया 3310

पढ़ें- नोकिया की भारत में दस्तक, Nokia 3310 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

लोगों ने बताया था कि रिटेलर 3310 को आउट ऑफ स्टॉक बता रहे हैं, लेकिन अब एचएमडी ग्लोबल ने ये शिकायत दूर कर दी है। कंपनी की तरफ से हाल ही में पुष्टि की गई है कि नोकिया 3310 (2017) फिर से मार्केट में अबेलेवल हैं।

ऑफलाइन स्टोर्स में दोबारा अबेलेवल नोकिया 3310

पढ़ें- इंडियन विमेन्स के बीच काफी पॉपुलर है नोकिया 3310 "वाइब्रेटर"

बता दें कि एचएमडी ग्लोबल ने 2017 में नोकिया के बेहद पॉपुलर हैंडसेट को मॉडर्न ट्विस्ट देकर इसी नाम से दोबारा लॉन्च किया था। फिलहाल कंपनी यूजर्स के बीच नोकिया 3310 की इस डिमांड से काफी खुश हैं। मॉडर्न नोकिया 3310 को तीन कलर वैरिएंट वार्म रेड, यलो, डार्क ब्लू और मैट फिनिश के साथ ग्रे कलर में लॉन्च किया है। फोन में इस बार 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 3310 was launched in the middle of May and after launching phone were out of stock soon. now company confirmed the phone is now back in stock in India. the phone is available in offline stores.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X