कब जाएगी लाइट और कितना आएगा बिल, ये इंडियन ऐप देंगे हर जानकारी

By Neha
|

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल ने हाल ही में स्मार्टफोन ऐप, खासकर विद्युत ऐप्स के बारे में बात की। मंत्री गोयल ने कहा कि अच्छी गुणवत्ता और 24x7 किफायती सप्लाई के सरकार के लक्ष्य को पूरा करने में विद्युत ऐप्स अहम साबित हुए हैं। उन्होंने बताया की जनता का काम आसानी से हो इसलिए मेरिट, विद्यूत प्रवाह, गर्व, ऊर्जा मित्र और सूर्य मित्र एप्स फ्री हैं। इन ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर यूजर्स विद्युत से जुड़ी हर जानकारी जैसे- बिजली कटौती, राज्यों के हिसाब से बिजली की कीमतों में तुलना, पावर सप्लाई चेक और शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

 
कब जाएगी लाइट और कितना आएगा बिल, ये इंडियन ऐप देंगे हर जानकारी

पढ़ें- यूजर्स को हैकर्स से बचाने गूगल लाया खास फीचर, ऐसे करेगा काम

जान सकते हैं बिजली की कीमत-

जान सकते हैं बिजली की कीमत-

बता दें कि इन ऐप्स के जरिए यूजर जान सकते हैं कि राज्य में उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर बिजली सप्लाई की जा रही है या नहीं। इसके अलावा यूजर ये भी जान सकता है कि राज्य में पावर के सस्ते स्रोतों को महत्व दिया जा रहा है या नहीं। इसके अलावा बिजली की कीमतों की यूजर्स तुलना भी कर सकते हैं। बता दें कि विद्युत प्रवाह ऐप पर हर राज्य के लिए स्पॉट मार्किट में बिजली की कीमतें रियल टाइम के आधार पर अपडेट की जाती हैं।

ट्विटर पर ब्लू टिक पाना है इतना आसान, फॉलो करें ये स्टेप्सट्विटर पर ब्लू टिक पाना है इतना आसान, फॉलो करें ये स्टेप्स

बिजली कटौती की जानकारी-
 

बिजली कटौती की जानकारी-

पावर मंत्रालय के ऐप में यूजर्स बिजली कटौती का समय और वजह जान सकते हैं। इसके अलावा ऊर्जा मित्र शेड्यूल और वर्तमान बिजली की कटौती के बारे में जानकारी भी देता है। यूजर्स शेड्यूल कटौती के कारणों पर अलर्ट प्राप्त कर सकता है।

राज्य में बिजली की कमी-

राज्य में बिजली की कमी-

अगर अतिरिक्त बिजली उपलब्ध होने पर भी उपभोक्ता विद्युत आउटेज का सामना करते हैं, तो विद्युत प्रवाह ऐप यूजर्स की शिकायतों को राज्य सरकार तक पहुंचाता है। यूजर्स गर्व ऐप के जरिए अपने क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति को भी देख सकते हैं। मेरिट रोज अलग-अलग राज्यों के पोर्टफोलियो पर डाटा मुहैया कराता है।

शिकायतें कर सकते हैं दर्ज-

शिकायतें कर सकते हैं दर्ज-

गर्व ऐप के माध्यम से उपभोक्ता बिजली वितरण कंपनियों की शिकायत को दर्ज कर सकते हैं, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और घरेलू विद्युतीकरण पर नजर रखना है।

 Vodafone ऑफर: 348 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB डेटा डेली Vodafone ऑफर: 348 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB डेटा डेली

सनशाइन-

सनशाइन-

सूर्य मित्र ऐप के जरिए पावर मंत्रालय सौर ऊर्जा के हर यूजर तक पहुंचा है। डिपार्टमेंट सौर उत्पादों की स्थापना मरम्मत और प्रबंधन सेवाएं प्रदान करने के लिए कर्मियों को प्रशिक्षित करता है। पिछले दो सालों में लगभग 11,000 व्यक्तियों को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Minister for power, coal, renewable energy and mines Piyush Goyal talked about power apps Importance in india. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X