अब पढ़ने के जगह सुनें अपने वॉट्सएप मैसेज, जानिए कैसे ?

वॉट्सएप का ये नया फीचर फिलहाल सिर्फ IOS यूजर्स के लिए ही है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी आ सकता है।

By Neha
|

कई बार ड्राइविंग के दौरान या कुछ काम करते वक्त आपके वॉट्सएप पर अचानक कोई मैसेज आता है। आप सोचते हैं कि काश ये मैसेज पढ़ने की जगह सुना भी जा सकता और आप बोल कर इस मैसेज का रिप्लाइ दे सकते। अब आपकी ये इच्छा वॉट्सएप ने पूरी कर दी है।

 

पढ़ें- पढ़ना चाहती हैं बॉयफ्रेंड की व्हाट्सएप चैट, तो ये ट्रिक है आपके लिए

 
अब पढ़ने के जगह सुनें अपने वॉट्सएप मैसेज, जानिए कैसे ?

हाल ही में वॉट्सएप ने एक फीचर शामिल किया है, जिसमें आप मैसेज पढ़ने के साथ सुन भी सकेंगे और बोलकर रिप्लाइ दे सकेंगे। अब आपको अपने वॉट्सएप मैसेज खुद पढ़ने की जरूरत नहीं है। वॉट्सएप के इस नए फीचर में सीरी आपको मैसेज पढ़कर सुनाएगी। आप सीरी को वाट्सऐप पर मैसेज पढ़ने के लिए कह सकते हैं, लिखने के लिए भी कह सकते हैं। आपको सिर्फ मैसेज बोलने ही होंगे।

अब पढ़ने के जगह सुनें अपने वॉट्सएप मैसेज, जानिए कैसे ?

पढ़ें- सिर्फ 290 रुपए में खरीदिए सैमसंग गैलेक्सी J3 pro

फिलहाल फेसबुक का ये फीचर सिर्फ IOS यूजर्स के लिए ही मौजूद है। इस वॉट्सएप अपडेट के लिए आप आईओएस हैंडसेट के ऐपस्टोर में जाकर इसे अपडेट कर सकते हैं। सीरी को निर्देश देने के लिए आपको सिर्फ ये बोलना पड़ेगा, "हे सीरी, रीड आउट माय लास्ट मैसेज ऑन वाट्सएप"। सीरी आपको पढ़कर सुनाएगी और पूछेगी कि क्या आप जबाव देना चाहते हैं। अगर आप रिप्लाई देना चाहते हैं तो आपको कहना होगा, "टाइप सीरी" और सीरी आपके बोलने के साथ मैसेज टाइप करना शुरू कर देगी।

पढ़ें- इस ट्रिक की मदद से कोई नहीं देख सकेगा आपकी पर्सनल वॉट्सएप चैट

इसके अलावा किसी खास इंसान जैसे ब्रदर के मैसेज पढ़ने के लिए आपको कहना होगा कि सीरी रीड वॉट्सएप मैसेज फ्रॉम ब्रदर। इसके बाद सीरी ब्रदर कॉन्टेक्ट के मैसेज पढ़ने लगेगी। साथ ही स्क्रीन पर कॉल टैब, कॉनटैक्ट इन्फो, और ग्रुप इन्फो जैसे कई सारे आइकन दिखेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Siri has gained another string to its bow with WhatsApp’s new update for iOS.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X