Swiggy और Zomato का खाना क्या आपको भी महंगा या काफी महंगा लगता है...?

|

आज के समय में हमें किसी चीज़ को लेने के लिए कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं है। हम सारी चीज़ें ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए घर में मंगा सकते हैं। ना सिर्फ कपड़े बल्कि आप खाना भी घर बैठे ऑडर कर सकते हैं। वहीं इसके लिए भारत में Swiggy और Zomato सबसे फेमस ऐप हैं। हालांकि कही ये ऐप आपके साथ खिलवाड़ तो नहीं कर रहे? कहीं ये कंपनियां आपको ज्यादा कीमत में खाना उपलब्ध तो नहीं करा रही।

Swiggy और Zomato का खाना क्या आपको भी महंगा लगता है...?

फूड आइटम की कीमत पर अंतर

काफी समय से इस चीज़ को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन किसी कंपनी ने इसे लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब Swiggy कंपनी ने माना कि वह अपने ग्राहकों से रेस्टोरेंट द्वारा दिए जा रहे प्राइस से ज्यादा चार्ज करती हैं। यानि कि जो खाना आप ऑडर करते हैं वह खाना आपको रेस्टोरेंट पर जाकर कम कीमत में मिल सकता है। कीमत में हेराफेरी के साथ ये कंपनियां आपसे डिलिवरी चार्ज भी लेती हैं, जिससे आपका खाना मंहगा हो जाता है।

यह भी पढ़ें:- Amazon Food Delivery जल्द ही होगी शुरू, Swiggy और Zomato होंगे परेशानयह भी पढ़ें:- Amazon Food Delivery जल्द ही होगी शुरू, Swiggy और Zomato होंगे परेशान

बता दें, बेंगलुरु के एक व्यक्ति के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दावा किया कि Zomato या Swiggy मेनू में फूड आइटम की कीमतें रेस्टोरेंट में उपलब्ध वस्तु की वास्तविक कीमत से 25-50 प्रतिशत अधिक होती है। इस बात पर सफाई देते हुए Swiggy ने कहा कि रेस्तरां की नीतियों के कारण कीमतें ऑनलाइन और ऑफलाइन अलग हो सकती हैं।

Swiggy का जवाब

ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यूजर ने लिखा कि धीरे-धीरे डिस्काउंट कम होते जा रहे हैं। इसके साथ ही एक ही रेस्टोरेंट के फूड आइटम और Zomato या Swiggy की कीमतों में 25 से 50 प्रतिशत तक का अंतर है। इसके बाद Zomato और Swiggy जैसी कंपनियां डिलीवरी चार्ज भी लेते हैं। ऐसे में घर में बना खाना ही अच्छा है।

Swiggy और Zomato का खाना क्या आपको भी महंगा लगता है...?

इस ट्वीट का जवाब देते हुए Swiggy ने कहा, हम आपकी चिंता को समझते हैं, और आपको यह बताना चाहते हैं कि हम अपनी सेवाओं में पारदर्शिता बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि हमारे प्लेटफॉर्म पर फूड आइटम की कीमत के निर्धारण तक फैली हुई है।

Uber Eats को Zomato ने खरीदा

हालांकि आपको बता दें कि दो दिन पहले ही ऊबर ईट्स को जोमेटो ने खरीद लिया है। अगर आप Uber Eats से खाना ऑर्डर किया करते थे तो अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि Zomato कंपनी ने Uber Eats को खरीद लिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Swiggy company admitted that they charge their customers more than the price paid by the restaurant. That is, you can get the food that you order by visiting the restaurant for a lower price. Along with rigging the price, these companies also charge you a delivery charge, which makes your food expensive.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X