टाइम पास करने वाली 5 फ्री एप

By Aditi
|

जरूरी नहीं कि वीकेंड हमेशा बहुत खास रहे, कई बार वीकेंड बोरियत भरा होता है। आप अपनी बोरियत को इन एप के माध्‍यम से दूर कर सकते हैं।

टाइम पास करने वाली 5 फ्री एप

कई बार जब आप वीकेंड पर घर में हॉस्‍टल में अकेले रह जाते हैं और हैंगआउट पर भी जाने का मन नहीं होता है तो बोरिंग लगता है। मूवी देखने के बाद भी टाइम बच जाता है और समझ नहीं आता कि अब क्‍या किया जाएं।

23एमपी कैमरा, 4जीबी रैम और 4070mAh बैटरी, ये है नया मी नोट 223एमपी कैमरा, 4जीबी रैम और 4070mAh बैटरी, ये है नया मी नोट 2

ऐसे में आप गेम खेल सकते हैं या किसी मज़ेदार एप पर अपना समय बिता सकते हैं। आइए जानते हैं किन 5 एप को अपने स्‍मार्टफोन या डिवाइस में इंस्‍टॉल करके आप फन टाइम स्‍पेंड कर सकते हैं। डालिए एक नज़र:

माउनमेंट वेली

माउनमेंट वेली

अगर आपको पज्‍ज़ल्‍स को सॉल्‍व करने का शौक है तो ये एप आपके लिए ही बनी है। एंड्रायड यूजर्स और आईओएस यूजर्स इसे अपनी डिवाइस में बिना पैसे दिए इंस्‍टॉल कर सकते हैं। इस एप का नाम ही इसकी खासियत बताता है। इस एप में ज्‍योमेट्री के सभी नियमों को डिफाइंग किया जाता है। न्‍यूनतर 3डी डिजाइन, काल्‍पनिक वास्‍तुकला, क्‍लेवरी हिडेन पाथ और ऑप्टिकल इल्‍युज़न को इस एप में दर्शाया जाता है। बहुत लम्‍बे समय तक नहीं लेकिन शुरूआत में ये आपको बहुत रोमांचित कर देगा।

विदइन वीआर (वीआरएसई प्रिवीयसली)
 

विदइन वीआर (वीआरएसई प्रिवीयसली)

अगर आपको बचपन में मि. रोबोट टाइम के प्रोगोम पसंद थे तो यह एप आपको लुभाने में पक्‍का कामयाब होगी। पहले इस एप को सिर्फ वीआरएसई के नाम से ही जाना जाता था लेकिन फिलहाल इसका नाम बदलकर विद इन वीआर कर दिया गया है। इसका अनुभव बहुत ही अनोखा होता है। लेकिन इस एप में इन्‍वॉल्‍व होने के लिए आपको वीआर हेडसेट की आवश्‍यकता पड़ती है। ये एप एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिए फ्री है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

ड्यूलिंगो

ड्यूलिंगो

अब आपको ये लग रहा होगा कि ये ड्यूलिंगो क्‍या है। अरे भाई एक फ्री एप है जिसके माध्‍यम से आप फ्री में ही किसी अन्‍य भाषा को सीख सकते हैं। इन दिनों यह एप दूसरे देश की भाषाओं को सीखने के लिए काफी ज्‍यादा प्रयोग में लाई जा रही है। चूँकि यह फ्री एप है तो इसे आसानी से इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

देर किस बात ही है, आप अपने वींकेड को बोरियत भरा न बनाकर किसी अन्‍य भाषा को सीखने में ही बिता दें।

टॉर्न

टॉर्न

अगर आपको काल्‍पनिक दुनिया का बहुत शौक है तो आपको टॉर्न एप बहुत भाएगी। ये वास्‍तव में एक एप नहीं बल्कि वेबसाइट है। जो कि एमएमओ गेम की तरह ही होती है लेकिन थोड़ा नेचुरल सी लगती है। ये गेम आपको एक फिक्‍शनल वर्ल्‍ड बनाने की इज़ाजत देता है, जहां आप पैसे कमा सकते हैं, शादी कर सकते हैं, यानि उसी दुनिया में खो सकते हैं। कुल मिलाकर आप अपनी वास्‍तवकि दुनिया को कुछ समय तक के लिए भूल जाएंगे। वैसे सुनने में तो काफी एक्‍साइटिंग लग रही है... चलिए ट्राई करके देखते हैं।

पिजीज्‍ज़

पिजीज्‍ज़

अगर आपको कुछ भी करने का मन नहीं है और आपको सोने का मन हो रहा है तो सो जाइए। और अगर इसके लिए आपको अच्‍छा साथ चाहिए तो इस एप को डाउनलोड कर लें। इस एप में कई गाने और म्‍यूजिक हैं जो सोने में आपकी मदद कर सकते हैं और माइंड को रिलेक्‍स कर देते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Bored? Home alone? These 5 apps will hook you up in such a way that you'll not even be aware of the time spent on them. Read more to find out.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X