ट्रू कॉलर हुआ और भी स्मार्ट, नंबर स्कैन और फास्ट ट्रैक नंबर शामिल

By Neha
|

ट्रू कॉलर लगातार अपने फीचर्स पर काम कर हा है और अब ये ऐप पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गया है। ट्रू कॉलर ने अपने यूजर्स के लिए दो फीचर्स रोल आउट किए हैं। पहले फीचर में यूजर्स अब आसानी से नंबर स्कैन कर सकते हैं। इसके अलावा दूसरे फीचर में यूजर्स फास्ट ट्रैक नंबर सर्विस शुरू की गई है। इस सर्विस में यूजर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यहां हम आपको इन दो ऐप्स के अलावा ट्रू कॉलर पर हाल ही में शामिल फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

ट्रू कॉलर हुआ और भी स्मार्ट, नंबर स्कैन और फास्ट ट्रैक नंबर शामिल

सबसे पहले तो बता दें कि ट्रू कॉलर के ये दो नए फीचर्स नंबर स्कैनर और फास्ट ट्रैक नंबर सिर्फ एंड्रॉइड ओरियो के 8.45 अपग्रेड में ही मिल सकेंगे।

पढ़ें- आ गया Smart Refrigerator, एक इशारे पर पेश करेगा ड्रिंक

नंबर स्कैनर फीचर-

नंबर स्कैनर फीचर-

अब यूजर्स विजिटिंग कार्ड, वेबसाइट, सड़क पर होर्डिंग या दुकान पर लिखे नंबर को स्कैन कर फोन बुक में कॉन्टेक्ट फीड कर सकेंगे। इसके अलावा नंबर स्कैन कर डायल भी किया जा सकेगा। ट्रू कॉलर का ये अब तक का काफी स्मार्ट फीचर है।

1GB Jio डेटा खत्म होने के बाद भी मिलेगी 4Gस्पीड, ट्राई करें ये ट्रिक1GB Jio डेटा खत्म होने के बाद भी मिलेगी 4Gस्पीड, ट्राई करें ये ट्रिक

फास्ट ट्रैक नंबर-

फास्ट ट्रैक नंबर-

ट्रूक्लर ने फास्ट ट्रैक नंबर फीचर पेश किया है, जिसमें आपातकालीन सेवाओं जैसे पुलिस, फायर, मेडिकल हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन के साथ-साथ बैंक, कोरियर, एयरलाइंस, रेलवे, और बीमा जैसी जैसे टॉल फ्री नंबर पर आसानी से कॉल किया जा सकेगा, वो भी इंटरनेट कनेक्शन के बिना।

वैज्ञानिको के हाथ लगी बड़ी सफलता, शरीर के अंदर देखने वाली मशीन बनाईवैज्ञानिको के हाथ लगी बड़ी सफलता, शरीर के अंदर देखने वाली मशीन बनाई

स्कैन एंड पे-

स्कैन एंड पे-

बता दें कि कुछ समय पहले ट्रू कॉलर ने स्कैन एंड पे सर्विस भी शुरू की थी। इसकी मदद से यूजर बिना बैंक जाए या इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग कर ऐप के जरिए पैसे भेजे या रिसीव कर सकते हैं। इस ऐप में रिक्‍वेस्‍ट मनी का फीचर है, जिसकी मदद से आप नोटिफिकेशन भेज कर ट्रूकॉलर पे पर पैसे मंगा सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए अपडेट जारी कर दिया है।

 IPL मैच 2017 : फेसबुक हारा, स्‍टार इंडिया ने मारी बाजी IPL मैच 2017 : फेसबुक हारा, स्‍टार इंडिया ने मारी बाजी

बैंक बैलेंस चैक-

बैंक बैलेंस चैक-

इसके अलावा कंपनी ने सबसे जरूरी फीचर शामिल किया है। इस फीचर में एक नंबर पर मिस्ड कॉल के जरिए यूजर्स आसानी से अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। यूजर को बैंक की तरफ से रिटर्न में एसएमएस आएगा, जिसमें अकाउंट संबंधी जानकारी होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
True caller roll out 2 new features for users. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X