iMessage चैट में GIF कैसे सेंड करें

|

मैसेज भेजना एक बहुत जरूरी काम है। आजकल हर किसी को किसी ना किसी काम के लिए मैसेज भेजना ही पड़ता है। कुछ साल पहले तक मैसेज भेजने का तरीका काफी अलग था। या यूं कहें कि काफी पुराना था।

समय के साथ-साथ मैसेजेस के अंदाज में भी बदलाव आया है। पहले हम एक सिंपल सा मैसेज भेजा करते थे।

iMessage चैट में GIF कैसे सेंड करें

थोड़ा वक्त आगे बढ़ा तो हम उस मैसेज के साथ इमेज जोड़कर भेजने लगे। टाइम थोड़ा और आगे बढ़ा तो हमारा मन इससे भी उबने लगा।

मैसेज भेजना हुआ मॉडर्न-

मैसेज भेजना हुआ मॉडर्न-

अब हम टेक्स्ट के साथ इमेज जोड़कर करके मैसेज भेजना पसंद करने लगे। जरा सोचिए आज के जमाने में जो इमोजी हम मैसेज के साथ भेजते हैं, उससे हमारा काम कितना आसान हो जाता है। हमारी बात सामने वाले को बड़ी आसानी से समझ में आती है। कुछ साल पहले इमोजी नहीं हुआ करते थे, लेकिन अब इमोजी से भी काम नहीं बनता है। अब हमें GIF की जरूरत पड़ती है। हम सोचते हैं कि काश टेक्स्ट के साथ GIF भी भेज सकते हैं।

क्या टेक्स्ट मैसेज के साथ GIF भेज सकते हैं?

क्या टेक्स्ट मैसेज के साथ GIF भेज सकते हैं?

मैसेजमैसेज

iPhone में आई मैसेजेस जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं। इन्हीं फीचर में एक है जिसके जरिए आप मैसेज में टेक्स्ट के साथ GIF भी जोड़ सकते हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना कि आप टेक्स्ट के साथ GIF जोड़कर मैसेज भेज सकते हैं। इसकी प्रक्रिया भी काफी आसान है, जो हम आपको अपने इस आर्टिकल में नीचे बताने जा रहे हैं।

IMessage पर GIF कैसे भेजें?

IMessage पर GIF कैसे भेजें?

आजकल ज्यादातर iPhone यूजर्स आई मैसेज (iMessage) से चैटिंग करना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस शानदार एप्लीकेशन में एक लाजवाब चैटिंग करने के बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं। जिसकी वजह से iPhone यूजर्स इसे काफी पसंद करते हैं। आजकल लोग आम मैसेजेस भेजना नहीं पसंद करते हैं। लोग मैसेज के साथ जीआईएफ जोड़ना पसंद करते हैं। लोग जीआईएफ के जरिए अपनी भाषा को काफी आसानी से समझाना चाहते हैं। iPhone और आईपैड यूज करने वाले यूजर्स टैक्स्ट के साथ जीआईएफ भेजने की सुविधा का फायदा उठा रहे हैं। अगर आप नहीं जानते हैं कि टेक्स्ट मैसेज के साथ GIF को कैसे भेजा जाता है, तो हम आपको बताते हैं।

नीचे लिखा प्रोसेस फॉलो करें:-

नीचे लिखा प्रोसेस फॉलो करें:-

स्टेप 1: अपने आईफोन पर iMessage ऐप खोलें।

स्टेप 2: चैट को टैप करें और वो जगह खोलें जहां आप एक जीआईएफ जोड़ना चाहते हैं।

स्टेप 3: iMessage ऐप्स आपकी स्क्रीन के निचले भाग में एक साफ रेखा में दिखाई देगा। आप जिस मैसेज को टाइप कर रहे हैं, उसे देखने के लिए 'ऐप्स' आइकन का चयन कर सकते हैं।

स्टेप 4: मैग्निफायिंग ग्लास के साथ रेड आइकॉन पर टैप करें। अब आपको रैंडम GIF सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा। वहां पर आप अपने जरूरत के हिसाब से GIF का चयन कर सकते हैं।

स्टेप 5: अगर आपको अपने मनपसंद का आइकॉन नहीं मिल रहा है तो आप कोई कीवर्ड या अपने जरूरत वाला वर्ड या टेक्स्ट डालकर भी GIF सर्च कर सकते हैं।

स्टेप 6: अब अपने GIF को सिलेक्ट करें और उसमें अपना कमेंट लिखे। इसके बाद सेंड बटन पर किल्क करेंगे तो ये GIF वाला टेक्सट मैसेज सेंड हो जाएगा।

 

GIF का शॉर्टकट-

GIF का शॉर्टकट-

यहां आपके लिए एक शॉर्टकट मेथड भी है। जब आप अपना GIF चुन लेंगे तो उसपर लोंग प्रेस करें और कॉपी को सिलेक्ट करें, अब सीधा iMessage के चैट विंडो में जाकर पेस्ट कर दें। इससे GIF सीधा आपके चैट के साथ अटैच हो जाएगा। इस तरह से यह प्रक्रिया काफी आसान है। अब आप अपना iMessage खोलें और देखें कि क्या अब इन प्रक्रियाओं को फॉलो करने के बाद आप टेक्स्ट मैसेट को GIF के साथ भेज सकते हैं या नहीं।

अपना अनुभव हमें बताएं-

अपना अनुभव हमें बताएं-

किसी मैसेज में GIF जोड़ने के बाद बातचीत करने का मजा कुछ अलग ही हो जाता है। एक सिंपल मैसेज भेजने और एक GIF मैसेज भेजने में काफी अंतर होता है। जीआईएफ मैसेज के साथ बात करने पर बातचीत ज्यादा मजेदार हो जाती है। इसलिए आप भी iMessage का यूज करके आज ही अपने दोस्तों से जीआईएफ टैक्स मैसेज के जरिए बातचीत करें और देखें कि आपका अनुभव कैसा रहा।

अगर आप फिर भी जीआईएफ मैसेज भेजने में कुछ परेशानी महसूस कर रहे हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में अपनी क्वेरी लिखकर उसका सॉल्यूशन पूछ सकते हैं। अगर आप जीआईएफ आसानी से यूज कर पा रहे हैं, तो आप अपना अनुभव भी कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें बताएं। ऐसी ही टेक्नोलॉजी की नई खास जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर आर्टिकल्स पढ़ते रहें।

 

 
Best Mobiles in India

English summary
One of the many fun features is the ability of the user to add GIF while texting.Yes, you read it right. You can send GIFs through your iMessage. If you are wondering how you can do it, we are here to help you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X