आकाश से ज्‍यादा बेहतर है बीएसएनएल का टी पैड टैबलेट

|
आकाश से ज्‍यादा बेहतर है बीएसएनएल का टी पैड टैबलेट

पिछले साल भारतीय पीसी बाजार में डेटाविंड ने सरकार के साथ मिलकर दुनिया का सबसे सस्‍ता टैबलेट आकाश लांच किया था। आकाश की लाचिंग के बाद पूरे विश्‍व की बहुराष्‍ट्रीय कंपनियों की तो माना नींद ही उड़ गई। पहले जहां फीचरों को लेकर कंपनियों के बीच तनातनी बनी रहती थी वहीं अब कीमत को लेकर पीसी कंपनियों के बीच एक नए युद्ध की शुरुआत हो गई।

वहीं दूसरी ओर भारत की दूरसंचार कंपनी बीएसएलएल ने भी आकाश को टक्‍कर देने के लिए 7 इंच स्‍क्रीन साइज के दो और 8 इंच स्‍क्रीन साइज का एक टैबलेट हाल ही में लांच कर दिया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है आकाश और बीएसएनएल टैबलेट में से कौन सा टैबलेट ज्‍यादा बेहतर है क्‍योंकि कीमत के मामाले में आकाश और बीएसएनएल टैबलेट में ज्‍यादा अंतर नहीं है।

बीएसएनएल के लिए तीनों टैबलेट का निर्माण नोएडा की पेंटल ने किया है। इन्हें बीएसएनएल अपने डेटा प्लान के साथ बेचेगा। वहीं दूसरी और आकाश का निर्माण ब्रिटिश की डेटाविंड नाम की कंपनी ने किया है। अगर कीमत पर नजर डालें तो बीएसएनएल टैबलेट 3,499 रुपए से शुरु है वहीं आकाश 2,500 रुपए में उपलब्‍ध होगा।

एक नजर आकाश में दिए गए फीचरों पर

  • कीमत (2,999 रूपए)

  • 98 रूपए इंटरनेट चार्ज

  • 2 जीबी फ्लैश मैमोरी

  • 256 एमबी रैम

  • जीपीआरएस, वाईफाई

  • 7 इंच स्‍क्रीन

  • फेसबुक, ट्वीटर, इमेल के अलावा अन्‍य फीचर

  • हाई क्‍वालिटी वीडियो सपोर्ट

  • एंड्राएड 2.2 ओएस

  • 150,000 से भी ज्‍यादा एप्‍लीकेशन

  • 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी सपोर्ट

  • पैन ड्राइव सपोर्ट

बीएसएनएल टैबलेट में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • कीमत- 3,250 रुपए

  • आकाश से ज्‍यादा एप्‍लीकेशन

  • एंड्रॉएड 2.3 ओएस

  • 256 एमबी रैम

  • वाईफाई

  • 1 गीगाहर्ट का प्रोसेसर

  • 256 एमबी रैम

  • टीवी कनेक्‍टीविटी

  • 7 इंच की स्‍क्रीन

  • 800×600 रेज्‍यूलूशन

हालाकि बीएसएनएल ने तीन टैबलेट बाजार में लांच किए हैं। जिसमें से दूसरे टैबलेट का नाम पैंटा टीपैड डब्लूएस704सी है। इसकी कीमत 10,999 रुपये तय की गई है। इसमें बीएसएनएल के पहले टैब टी पैड की तो सभी फीचर मौजूद ही हैं साथ में 2 जी कनेक्टिविटी सीडीएमए, ईवीडीओ और जीएसएम को सपोर्ट भी यह सपोर्ट करता है।

इसमें इनबिल्ट जीपीएस, एक्सीलरोमीटर और ब्लूटूथ की के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है।इसके अलावा बीएसएनएल का सबसे महंगा टैबलेट टीपैड डब्लूएस802 सी मॉडल है जिसकी कीमत 13,500 रुपये तय की गई है। इसमें 8 इंच की स्क्रीन है के साथ 1.2 गीगा हर्ट्ज का प्रॉसेसर और 512 एमबी रैम, 4 जीबी की इंटनल मैमोरी दी गई है इसके अलावा जीपीएस, कैमरा और ब्लूटूथ की सहूलियत भी उपलब्‍ध है।

पढ़े - बीएसएनएल ने लांच किया 3250 रुपए में एंड्रॉएड टैबलेट

फीचरों के हिसाब से बीएसएनएल आकाश से एक बेहतर टैबलेट है। हालाकि कीमत के मामले में आकाश थोड़ा सस्‍ता जरूर है मगर मात्र 1000 रुपए के अंतर में आपको बीएसएनएल के टी पैड में ज्‍यादा बेहतर सुविधाएं मिल रहीं है साथ में बीएसएनएल टी पैड आकाश से पहले बाजार में उपलब्‍ध है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X