क्‍यों खरीदें 7,999 रुपए की जेन अल्‍ट्राबुक ए900?

|
क्‍यों खरीदें 7,999 रुपए की जेन अल्‍ट्राबुक ए900?

7,999 रुपए की रेंज में बाजार में टैबलेटों की कोई कमी नहीं हैं। लेकिन अगर इसी रेंज में आपको कुछ कोई नया फीचर मिले जो महंगे टैबलेटों में दिया गया हो तो कैसा रहेगा। इंडियन मैन्‍यूफैक्‍चर जेन मोबाइल ने नया अल्‍ट्राबुक ए900 लांच किया है इससे पहले कंपनी ने अल्‍ट्राबुक 100 टैबलेट लांच किया था।

जेन मोबाइल के मैनेजिंग डायरेक्‍टर दीपेश गुप्‍ता ने कहा इंडियन कंज्‍यूमर हमेशा कुछ न कुछ नया चाहता है, नई अल्‍ट्राबुक में 9 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो इतनी कीमत में कोई दुसरी कंपनी के टैबलेट में नहीं मौजूद है।

पढ़ें: 5,990 रुपए में क्‍यों खरीदें क्रोमा CRXT1075 टैबलेट?

डिस्‍प्‍ले: अल्‍ट्राबुक टैब ए900 में 9 इंच की कैप‍ेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 800 x 480 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर: टैबलेट में 1.5 गीगाहर्ट का प्रोसेसर और क्‍वॉड कोर माली 400 जीपीयू सपोर्ट दिया गया है जो टैबलेट को फास्‍ट प्रोसेसिंग पॉवर देता है।

ऑपरेटिंग सिस्‍टम: इस रेंज के दूसरे टैबलेटों की तरह जेन अल्‍ट्राबुक में भी आईसीएस प्‍लेटफार्म दिया गया है।

स्‍टोरेज: टैबलेट में 4 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ 512 एमबी रैम और माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट सपोर्ट मौजूद है जिससे आप 32 जीबी तक मैमोरी एक्‍पेंड कर सकते हैं।

कैमरा: कैमरा ऑप्‍टिक्‍स पर नजर डालें तो जेज की नई अल्‍ट्राबुक ए900 में 3जी डॉगल सपोर्ट के साथ वाईफाई और मिनी यूएसबी पोर्ट मौजूद है।

पढ़ें: घर में कैसे साफ करें डीवीडी प्‍लेयर का लेंस

कनेक्‍टीविटी: अल्‍ट्राबुक 900 में 3जी डॉगल के साथ वाईफाई 802.11 और माइक्रोयूएसबी पोर्ट सपोर्ट दिया गया है।

बैटरी: कंपनी के अनुसार अल्‍ट्राबुक में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 14 घंटे का बैटरी बैकप देती है अगर आप अल्‍ट्राबुक में वीडियो प्‍ले कर रहें हैं तो आपको 3.5 घंटे का बैटरी बैकप मिलेगा।

दूसरे फीचरों पर एक नजर

जेन अल्‍ट्राटैब ए900 में सोशल नेटवर्किंग सपोर्ट के साथ निमबज्‍ज, मिग 33 और आईबीबो के अलावा कई प्री लोडेड गेम्‍स भी दिए गए हैं। टैब में नेक्‍टजीटीवी एप्‍लीकेशन की मदद से यूजर लाइव टीवी चैनल का मजा भी ले सकता है।

कीमत- जेनअल्‍ट्राटैब ए900 को कंपनी ने भारतीय बाजार में 7,999 रुपए में लांच किया है। साथ ही कंपनी ने ऑनलाइन साइट होमशॉप 18 के साथ पाटर्नरशिप भी की है।Read in English

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X