Video : 1069 रोबोट ने एक साथ डांस कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

By Neha
|

जॉर्ज देवोल ने 1994 में डिजिटल रूप से संचालित और प्रोग्राम पहले रोबोट का आविष्कार किया था। तब से जैसे-जैसे रोबोट अपग्रेड होते गए, इंसानी जीवन के हर पहलू पर रोबोट शामिल होते गए।

 

पढे़ं- ये कंपनी वॉट्सएप हैकिंग के लिए दे रही है 3 करोड़ !

अब रोबोट ने इंसान की तरह आर्ट और डांस की दुनिया में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। चीन ने हाल ही में एक रिकॉर्ड बनाकर ये साबित कर दिया कि रोबोट इंसान से इंसानों जैसा हर काम कर सकता है।

Video : 1069 रोबोट ने एक साथ डांस कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

#1

#1

चीन में 47 सेंमी लंबे डोबी नामक 1069 ह्युमनोइड रोबोट्स ने डांस मूव्स दिखाकर गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया। डांस के आखिर तक केवल 1069 रोबोट उनके पैरों पर खड़े थे, क्योंकि उनमें से कुछ गिर गए थे और उन्हें गिना नहीं गया था।

#2

#2

हालांकि ये फिर भी प्रभावी है कि 1069 रोबोट का एक साथ एक रिदम में इंसानों की तरह डांस कर रहे हैं।

सैमसंग के वारिस को जेल, कंपनी पर कब्जा जमाने की थी कोशिशसैमसंग के वारिस को जेल, कंपनी पर कब्जा जमाने की थी कोशिश

#3
 

#3

इस परफॉर्मेंस के साथ Dobi रोबोट ने 1007 रोबोट के डांस का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

#4

#4

इन रोबोट को एक सॉन्ग पर एक साथ एक ही रिदम में सॉन्ग खत्म होने तक नाचने की शर्त रखी गई थी, जिसे डोबी रोबोट ने पूरा किया।

2022 तक 32 खरब होगा मोबाइल वॉलेट से लेनदेन !2022 तक 32 खरब होगा मोबाइल वॉलेट से लेनदेन !

#5

#5

एक हजार से ज्यादा इन रोबोट को एक साथ इंसानों की तरह नाचते देखना काफी क्यूट है और लोगों ने रोबोट डांस काफी पसंद किया। हालांकि इसका एक पक्ष ये भी है कि रोबोट धीरे-धीरे इंसान के हर क्षेत्र में दाखिल हो रहे हैं, जिनमें अब डांस फील्ड भी शामिल हो चुकी है।

क्लिक कर देखें वीडियो...

Best Mobiles in India

English summary
Check out 1069 dancing robots creating a Guinness world record. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X