ये कंपनी वॉट्सएप हैकिंग के लिए दे रही है 3 करोड़ !

By Neha
|

Zerodium नामक ऑर्गनाइजेशन ने हैकर्स को एकर एक ऐसी घोषणा की है, जिसे शायद ही कोई हैकर्स नहीं ट्राई करना चाहेगा। कंपनी ने अनाउंस किया है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप और प्राइवेट मोबाइल मैसेजिंग ऐप Signal को हैक करने वाले को 3 करोड़ से ज्यादा का ईनाम दिया जाएगा।

ये कंपनी वॉट्सएप हैकिंग के लिए दे रही है 3 करोड़ !

फर्म ने अपने घोषणापत्र में बताया कि वह दोनों ऐप में दो अनुप्रयोगों में रिमोट कोड निष्पादन और स्थानीय विशेषाधिकार वृद्धि कमजोरियों जानना चाहता है, इसीलिए हैकिंग एक्सपर्ट को ये ऑफर पेश कर रही है। हालांकि हैकर्स के लिए कंपनी का ये ऑफर यूजर्स को परेशान करने वाला हो सकता है, क्योंकि इन कमजोरियों को जानने के बाद Zerodium खुद उन्हें यूजर्स पर इस्तेमाल कर सकती है।

पढ़ें- लग्जरी कार निर्माता कंपनी Lamborghini ने लॉन्च किया स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

इसके अलावा कंपनी हैकिंग और हैकर्स से जुड़ी जानकारी भी पेश नहीं करती है। इसके बाद कंपनी हैकर्स से जाने गए राज के बदले उन्हें भुगतान कर देती है औऱ उस कमी को जानकर उसका अनुचित उपयोग कर सकती है। कंपनी हैकिंग से जुड़ी जानकारी सरकार को भी नहीं बताती है।

ये कंपनी वॉट्सएप हैकिंग के लिए दे रही है 3 करोड़ !

पढ़ें- Facebook ऐप लाया 360 डिग्री फोटो फीचर, न्यूज फीड बनेगा इंटरेस्टिंग

कंपनी की वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी के मुताबिक, "ZERODIUM ग्राहकों में उन्नत शून्य दिन की सुरक्षा में रक्षा, प्रौद्योगिकी और वित्त के साथ-साथ विशिष्ट और अनुरूप साइबर सुरक्षा क्षमताओं की आवश्यकता वाले सरकारी संगठन शामिल हैं।

पढ़ें- रिपेयर के दौरान स्क्रीन में चिप लगाकर हैक किया जा सकता है स्मार्टफोन !

बता दें कि Zerodium की तरफ से वॉट्सएप के लिए हैकर्स को दिया ये पहला ऑफर नहीं है। ज़ेरोडियम अन्य हैक्स के लिए भी बड़ी रकम का भुगतान कर रहा है, जिसमें iPhone हैक करने पर 1.5 मिलियन डॉलर का ईनाम रखा गया है। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है कि किसी हैकर ने कंपनी को फोन से जुड़ी ये कमजोरी बेची है या नहीं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Zerodium paying $500,000 for finding a hack in whatsapp. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X