ये हैं आलसी लोगों के लिए बनाए गए 5 बेहतरीन गैजेट

By Neha
|

अगर आपके दोस्त और परिचित आपकी गिनती उन खास आलसी लोगों में करते हैं, जो किसी भी काम को करने में ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हाल ही में पूरी दुनिया में मौजूद आलसी लोगों पर हाल ही में हुए सर्वे में सामने आया है कि भारत सबसे ज्यादा आलसी देशों में शामिल है। यहां हम आपको ऐसे ही आलसी लोगों को लिए बनाए गए टॉप 5 बेहतरीन गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं।

 
ये हैं आलसी लोगों के लिए बनाए गए 5 बेहतरीन गैजेट

पढे़ं- BSNL ने लॉन्च किया मोबाइल वॉलेट, यहां जानिए इसके खास फीचर

एक्सरसाइज चेयर-

एक्सरसाइज चेयर-

बता दें कि ये चेयर किसी आम एक्सरसाइज चेयर की तरह नहीं है। आयरलैंड में इंजीनियरिंग के छात्र रोनन ब्रेने ने बनाया है। इसे उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो बिस्तर पर पड़े हुए मूवीज देखना पसंद करते हैं। इस पर बैठकर मूवी देखने के लिए आपको पसीना बहाना होगा। बता दें कि इस डिवाइस पर मूवी या टीवी सीरियल तभी चलेगा, जब आप एक्सरसाइज बाइक पर तय रफ्तार में साइकलिंग करेंगे। अगर आपकी स्पीड स्लो होगी तो मूवी नहीं चलेगी।

सेल्फ स्ट्रीमिंग मग-
 

सेल्फ स्ट्रीमिंग मग-

ये मग आलस की चरम सीमा पर पहुंच चुके लोगों के लिए बनाया गया है। इस मग में चाय या कॉफी डालने पर अपने आप हिलने लगेगा और कॉफी, चीनी या चाय अपने आप घुलने लगेगी। इस मग के जरिए आपको अपनी कलाइयों को कष्ट नहीं देना पड़ेगा।

SARAHAH से अकाउंट डिलिट करने का है सिर्फ एक तरीका, क्या जानते हैं आप ?SARAHAH से अकाउंट डिलिट करने का है सिर्फ एक तरीका, क्या जानते हैं आप ?

हेयर ड्रायर स्टैंड-

हेयर ड्रायर स्टैंड-

अगर आप बालों को संवारने के शौकीन हैं, लेकिन हेयर ड्रायर हाथों से पकड़ना आपको पसंद नहीं है, तो ये स्टैंड आपके लिए ही बनाया गया है। ये स्टैंड घुमावदार है और आप जहां भी अपना सिर लेकर जाएंगे, ये स्टैंड उसी तरफ घूम जाएगा।

पहनने वाली कुर्सी-

पहनने वाली कुर्सी-

इस चेयर को पहन सकता है। ये वजन में काफी हल्की है, इसीलिए यूजर इसे पहनकर घूम सकता है और पहनी हुई कुर्सी पर बैठकर कहीं भी आराम कर सकता है।

इंटरनेट पर तहलका मचा देगी ये टेक्नॉलोजी, 1 सेकेंड में डाउनलोड होगी फुल HD मूवीइंटरनेट पर तहलका मचा देगी ये टेक्नॉलोजी, 1 सेकेंड में डाउनलोड होगी फुल HD मूवी

सेल्फ लिकिंग आईसक्रीम कोन-

सेल्फ लिकिंग आईसक्रीम कोन-

ये कोन उन लोगों के लिए है, जो खाने-पीने में भी मेहनत नहीं करना चाहते हैं। इस कोन में आइसक्रीम खाने के लिए आपको कोन घुमाना नहीं होगा। इसे जीभ से लगाने पर यह अपने आप घूमने लगेगा आप आसानी से आइसक्रीम का आनंद उठा ले सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here is the list of top 5 gadget for lazy people. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X