BSNL ने लॉन्च किया मोबाइल वॉलेट, यहां जानिए इसके खास फीचर्स

By Neha
|

पिछले कुछ समय में कई टेलीकॉम कंपनी ने अपना ई वॉलेट ऐप लॉन्च किया है। अब इस लिस्ट में सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी शामिल हो गई है। गुरुवार को कंपनी ने एक मोबाइल वॉलेट लॉन्च किया। इस ऐप के जरिए यूजर्स ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर पेमेंट कर सकेंगे। बता दें कि इस पेमेंट ऐप को बीएसएनएल के लिए मोबिक्विक ने डेवलप किया है।

BSNL ने लॉन्च किया मोबाइल वॉलेट, यहां जानिए इसके खास फीचर्स

पढ़ें- इंटरनेट पर तहलका मचा देगी ये टेक्नॉलोजी, 1 सेकेंड में डाउनलोड होगी फुल HD मूवी

इस ऐप के लिए बीएसएनएल ने इसी साल मई में फेसबुक और मोबिक्विक के साथ कुछ समझौते किए थे। वर्तमान में टेलीकॉम मार्केट में चल रही प्रतिस्पर्था के बीच BSNL का उद्देश्य अपनी इंटरनेट सर्विसेज और वैल्यू एडेड सर्विस को लोकप्रिय बनाना है। फिलहाल इस ऐप के जरिए यूजर्स इलेक्ट्रिसिटी पेमेंट, मोबाइल और डीटीएच कनेक्शन रिचार्जिंग, होटल बुकिंग, बस टिकट जैसे काम कर सकते हैं।

पढ़ें- कब जाएगी लाइट और कितना आएगा बिल, ये इंडियन ऐप देंगे हर जानकारी

ऐप को लॉन्च करते वक्त संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि इस सह-ब्रांडेड वॉलेट से सभी कस्टमर्स आसानी से भुगतान कर सकेंगे। वहीं इसके जरिए ग्रामीण इलाकों में भी वित्तीय समावेशन को समान रूप से मजबूत करना होगा, जो अभी तक काफी उपेक्षित रहा है। उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल होना समय की जरूरत है और यह भागीदारी निश्चित रूप से सही दिशा में उठाया गया कदम है।

पढ़ें- कहीं ट्रैक तो नहीं हो रहा है आपका फोन ? ऐसे करें पता !

बता दें कि मौजूदा समय में कंपनी के करीब 10 करोड़ कस्टमर्स हैं। इस ई वॉलेट ऐप के जरिए यूजर्स तेजी से ऑनलाइन रिचार्ज, बिलों का भुगतान, खरीदारी, बस की बुकिंग जैसे कई काम किए जा सकते हैं। बीएसएनएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्वत ने कहा कि बीएसएनएल और मोबिक्विक के बीच इस पार्टनरशिप से देश को कैशलेश बनाने में मदद मिलेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL launches mobile wallet app. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X