Apple Smartwatch जैसी दिखने वाली Bluei TORSO भारत में लॉन्च, कॉलिंग फीचर के साथ कीमत भी कम

|

भारत में कई कंपनियों ने अपनी स्मार्टवॉच लॉन्च की है. स्मार्टवॉच अक्सर किसी न किसी के हाथों में अक्सर देखने को मिल ही जाती है. इन सब में घरेलू कंपनी Bluei ने अपनी नई स्मार्टवॉच (New Smartwatch) Bluei TORSO को लॉन्च कर दिया है. Bluei TORSO के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है. इसके अलावा TORSO कंपनी की पहली ऐसी स्मार्टवॉच है जिसमें कॉलिंग की सुविधा दी गई है. Bluei Torso में 1.69 इंच का बड़ा IPS डिस्प्ले है. Bluei TORSO के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (Always on display) भी उपलब्ध है.

Apple Smartwatch जैसी दिखने वाली Bluei TORSO भारत में लॉन्च

Bluei Torso का स्क्रीन रेजोल्यूशन 240x280 पिक्सल है और सीधे धूप में ब्राइटनेस की समस्या नहीं होने का दावा किया गया है. Bluei TORSO एक चौकोर डायल और दाईं ओर एक क्राउन के साथ आता है. Bluei Torso का डिजाइन पूरी तरह से Apple Watch जैसा है.

इसे भी पढ़ें : iPhone 14 बेस मॉडल की कीमत का हुआ खुलासा, कीमत इतनी कम कि आप...

ऑफलाइन और ऑनलाइन बिक्री

Bluei TORSO की बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से 2,999 रुपये में शुरू हो गई है. Watch के साथ प्री-लोडेड स्पोर्ट्स मोड मिलेगा. हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है. इस वॉच में स्लीप ट्रैकिंग की भी सुविधा दी गई है.

Apple Smartwatch जैसी दिखने वाली Bluei TORSO भारत में लॉन्च

चार रंगों में लॉन्च

Bluei TORSO में एक त्वरित एक्सेस डायल पैड है जो सहेजे गए नंबर और कॉल का हिस्ट्री (History) दिखाएगा. इस वॉच में कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन (Microphone) और स्पीकर भी है. इस Watch से आप फोन के कैमरे को भी एक्सेस कर सकते हैं. Bluei TORSO को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग मिली है और यह ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और रोज गोल्ड (Black, Blue, Green and Rose Gold) रंगों में उपलब्ध होगा.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
Bluei has launched its new smartwatch Bluei TORSO. Bluetooth calling is provided with Bluei TORSO. Apart from this, TORSO is the first such smartwatch of the company in which calling facility has been given.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X