Honor Band 4 की बिक्री शुरू, तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध

|

चीन की स्मार्टफोन कंपनी ऑनर ने हाल ही Honor 8C स्मार्टफोन के साथ अपना एक फिटनेस बैंड भी लॉन्च किया था। इस फिटनेस बैंड का नाम Honor Band 4 था। आपको बता दें कि इस डिवाइस को कंपनी ने कुछ दिन पहले अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया था। जिसके बाद आज इसे एक्सक्लूसिव तौर पर बेचा जाना शुरू हो गया है। आज दोपहर 12 बजे से अमेजन पर Honor Band 4 की बिक्री शुरू हो गई है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बिना वक्त गवाएं, इसे बुक करें।

 
Honor Band 4 की बिक्री शुरू, तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध

Honor Band 4 की कीमत

ऑनर कंपनी ने लॉन्च होने के वक्त इस बैंड की कीमत का खुलासा नहीं किया है। अब कंपनी ने अपने फिटनेस बैंड का दाम बता दिया है। कंपनी ने इस बैंड का दाम 2,599 रुपए रखा है। इस बैंड को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें Meteorite Black, Midnight Navy और Dahlia Pink शामिल हैं।

 

Honor Band 4 की स्पेसिफिकेशन

ऑनर बैंड 4 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह कंपनी का नया फिटनेस वियरेबल ट्रैकर है जिसे पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। बैंड में 0.95-inch एमोलेड पैनल के साथ 2.5D कर्व ग्लास है। वहीं, फोन के फ्रंट में सर्कुलर होम बटन दिया गया है। बता दें, Honor Band 4 डिवाइस ऑनर बैंड 3 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। कंपनी दावा करती है कि इस फिटनेस ट्रैकर में आपको 6 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें 100mAh की बैटरी दी गई है। Honor Band 4 वॉटर रेसिस्टेंट और हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ आता है। बता दें, Honor Band 4 ब्लूटूथ v4.2 और NFC सपोर्ट करेगा। इसमें 6 एक्सिस gyroscope है जो आपको स्टैप्स को ट्रैक करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today the sale of Honor Band 4 has started on Amazon from 12 noon. If you want to buy it, then do not lose it, book it. The company has priced this band at Rs 2,599. This band has been launched in three color variants. Including Meteorite Black, Midnight Navy and Dahlia Pink.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X