अमेजन पर एक्सक्लूसिव तौर से जल्द बिकेगा Honor Band 4

|

Honor कंपनी ने हाल ही में अपने दो डिवाइस को एक साथ भारत में लॉन्च किया था। इनमें से एक Honor 8C स्मार्टफोन था और दूसरा Honor Band 4 था। Honor 8C स्मार्टफोन के बारे में तो सारी जानकारी लॉन्च के वक्त मिल गई थी लेकिन Honor Band 4 के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी।

अमेजन पर एक्सक्लूसिव तौर से जल्द बिकेगा Honor Band 4

बैंड के बारे में कंपनी ने स्पेसिफिकेशन तो बता दिए थे लेकिन कीमत और बिक्री के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। हालांकि हाल ही में कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए कंफर्म कर दिया है कि बैंड अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिव तौर पर बिकेगा। इसके अलावा ग्राहक इस ऑनर बैंड 4 को कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट HiHonor.in से भी खरीद सकेंगे।

Honor Band 4 की जल्द होगी बिक्री

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑनर बैंड 4 को 24 दिसंबर से अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिव तौर पर बेचा जाएगा। हालांकि बिक्री की तारिख को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि अभी भी इस बैंड की कीमत यूजर्स को पता नहीं चल पाई है। माना जा रहा है कि बिक्री शुरुआत करने के कुछ दिन पहले कंपनी इस बैंड 4 की कीमत का ऐलान करेगी।

Honor Band 4 की स्पेसिफिकेशन

ऑनर बैंड 4 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह कंपनी का नया फिटनेस वियरेबल ट्रैकर है जिसे पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। बैंड में 0.95-inch एमोलेड पैनल के साथ 2.5D कर्व ग्लास है। वहीं, फोन के फ्रंट में सर्कुलर होम बटन दिया गया है। बता दें, Honor Band 4 डिवाइस ऑनर बैंड 3 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। कंपनी दावा करती है कि इस फिटनेस ट्रैकर में आपको 6 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें 100mAh की बैटरी दी गई है। Honor Band 4 वॉटर रेसिस्टेंट और हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ आता है। बता दें, Honor Band 4 ब्लूटूथ v4.2 और NFC सपोर्ट करेगा। इसमें 6 एक्सिस gyroscope है जो आपको स्टैप्स को ट्रैक करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
About the Honor Band 4, the company had given specification, but did not provide any information about the price and the sale. Recently, the company has confirmed through a tweet that the band will sell exclusively on Amazon India. Apart from this, customers will also be able to purchase this Honor Band 4 from the company's official website HiHonor.in.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X