अब तनाव से बचाएगा हार्टबीट बताने वाला रिस्टबैंड

साइंटिस्ट की रिसर्च में सामने आया है कि ह्यूमन बॉडी किसी भी रिदम पर प्रतिक्रिया देती है। उस रिदम के अनुसार, आपकी सांसें और धड़कन चलने लगती है।

By Neha
|

अगर आप भी दुनियाभर में मौजूद कई लोगों की तरह तनाव में रहते हैं और इस बढ़ते टेंशन को लेकर चिंतित हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको तनाव से बचाने के लिए साइंटिस्ट ने एक ऐसा रिस्टबैंड बनाया है, जो आपका तनाव और प्रेशर को न सिर्फ कम करेगा, बल्कि आपकी दिल की धड़कन भी आपको बताता रहेगा।

 
अब तनाव से बचाएगा हार्टबीट बताने वाला रिस्टबैंड

पढ़ें- बार-बार स्मार्टफोन होता है हैंग, तो ट्राय करें ये ट्रिक्स

 

ब्रिटेन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के वैज्ञानिकों ने ऐसा रिस्टबैंड (कलाई पर बंधने वाली पट्टी) बनाया है, जो दिल की तरह धड़कता है। इसे पहनकर आपको अपने दिल धड़कन महसूस भी होती रहेगी और धड़कन से निकलने वाली तरंग ही तनाव कम करती है।

पढ़ें- दमदार है इस स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ, तीन दिन तक नहीं करना होगा चार्ज

इस पर रिसर्च कर रहे साइंटिस्ट ने बताया कि ह्यूमन बॉडी प्राकृतिक रूप से किसी धुन पर रिएक्शन देती है। जैसे मान लीजिए जब आप कोई स्लो म्यूजिक सुनते हैं, तो आपका मन शांत होता है, लेकिन जब आप कोई फास्ट म्यूजिक सुनते हैं, तो आपके अंदर एक्साइटमेंट, डर या गुस्से वाला भाव आ जाता है।

पढ़ें- एसी का बिल अगर आता है ज्यादा, तो ट्राय करें ये ट्रिक्स

ठीक इसी बेस पर रिस्टबैंड को डिजाइन किया गया है। स्टडी में सामने आया कि बॉडी पर पहने जा सकने वाले डिवाइस, जो दिल की धड़कन जैसा कंपन करते हैं, उसे कलाई में पहनने से तनाव को दूर करने में मदद मिलती है। म्यूजिक से अलग बायोलॉजिकल रिदम का हमारे शरीर पर पॉजिटिव असर पड़ता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
scientist invented a wearable wristband to reduce your tension. Scientist's research has revealed that human body responds to any rhythm and you will feel your heartbeat by this band.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X