PUBG बैन करने के लिए 11 साल के बच्चे ने सरकार को लिखी चिट्ठी

|

PUBG गेम आग की लपटों की तरह लोकप्रियता हासिल कर रहा है। कई लोग इस गेम को खेल रहे हैं। यहां तक की हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस गेम के बारें में जानते हैं। आजकल इस गेम में टूर्नामेंट चल रहा है, जिसमें जीतने वाले को बड़ी रकम मिलेगी।

 
PUBG बैन करने के लिए 11 साल के बच्चे ने सरकार को लिखी चिट्ठी

PUBG गेम वैसे तो काफी पॉपुलर है। हालांकि एक ऐसी घटना घटी है जिसने सभी को आश्चर्य कर दिया है। बता दें, मुंबई के बांद्रा में रहने वाले एक 11 साल के बच्चे ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उसने PUBG ऑनलाइन गेम को बंद करने की मांग की है।

 

2018 के पांच बेस्ट गेम की लिस्ट2018 के पांच बेस्ट गेम की लिस्ट

केंद्र सरकार और राज्य सरकार को चिट्ठी में लिखा कि यह गेम वायलेंस और साइबर बुलिंग को काफी ज्यादा बढ़ावा दे रहा है, जिसके चलते इस गेम को बंद कर दिया जाना चाहिए। बच्चे का कहना है कि इस गेम को भारत में बंद कर देना चाहिए। बच्चे ने लिखा कि PUBG गेम से बच्चों को मर्डर करने, लूटपाट और हथियारों का इस्तेमाल करने जैसी खरतनाक प्रेरणा मिल रही है जो समाज के लिए सही नहीं है।

बॉम्बे हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की योजना

11 साल के बच्चे ने अपने पत्र में गेम को भारत में बंद करने के साथ सात लोगों को एड्रेस किया है। जिसमें मिनिस्टर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी रवि शंकर प्रसाद, महाराष्ट्रा चीफ मिनिस्टर Devendra Fadnavis, विनोद तावड़े (महाराष्ट्रा एजुकेशन मिनिस्टर) समेत सात लोगों के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- PUBG की गलत ख़बर सोशल मीडिया पर हुई वायरलयह भी पढ़ें:- PUBG की गलत ख़बर सोशल मीडिया पर हुई वायरल

हैरान करने वाली बात यह है कि अथॉरिटी से ठीक जवाब ना मिलने के चलते बच्चा बॉम्बे हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करने की योजना पर भी काम कर रहा है। बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी ने PUBG गेम को बंद करने की गुहार लगाई है। गुजरात सरकार ने इस गेम पहले ही पाबंधी लगा दी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The PUBG game is quite popular anyway. However, there has been an incident which has surprised everyone. Let me tell you, a 11-year-old child living in Bandra, Mumbai has written a letter to the central government and the state government. In which he has asked to stop playing PUBG games online.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X