PUBG को पीछे छोड़ने आया एक नया ऑनलाइन गेम Apex Legends

|

अगर आप गेम खेलने के शौकिन हैं तो यह ख़बर आपके काफी काम की है आपको खुश करने वाली भी है। पिछले करीब एक साल से आप सबसे ज्यादा किस ऑनलाइन गेम के बारे में चर्चा सुनते आ रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि गेम का नाम पबजी ही होगा। PUBG ने भारत समेत पूरी दुनिया में गेमर्स को अपना कायल बना लिया है। इस गेम की लोकप्रियता इस कद्र आसमान छू रही है कि अब गेम की दुनिया में सबसे ज्यादा ख़बरें इसी गेम की होती है।

PUBG को पीछे छोड़ने आया एक नया ऑनलाइन गेम Apex Legends

PUBG के बाद भारत में आजकल अगर किसी गेम का नाम आता है तो Fortnite का है। हालांकि PUBG ने इस गेम को थोड़ा फीका जरूर किया लेकिन फिर भी दूसरे स्थान पर इस गेम ने अपना स्थान जरूर बनाया है। अभी तक इन दोनों गेमों के बीच एक तरह की जंग छिड़ी हुई थी लेकिन अब रेस में एक नया गेम आ गया है। जिसने काफी तेजी से गेमर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचना शुरू कर दिया है।

PUBG को टक्कर देगा Apex Legends

इस गेम का नाम Apex Legends है। इस गेम को हाल ही में लॉन्च किया गया है। लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही दुनिया भर के करोड़ों लोगों ने इस गेम को डाउनलोड कर लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह गेम पबजी को कड़ी टक्कर देगा। आइए आपको इस नए गेम के बारे में कुछ खास बात बताते हैं। इसके साथ हम आपको दिखाएंगे कि इस गेम को कैसे खेला जाता है।

यह भी पढ़ें:- PUBG में मास्टर बनने के लिए इन टिप्स को करें फॉलोयह भी पढ़ें:- PUBG में मास्टर बनने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

इस गेम को कुछ दिन पहले ही EA Games यानि Electronics Arts Games ने लॉन्च किया है। यह भी पबजी जैसा ही एक तरह का रॉयल बैटल गेम है। EA Games ने इस गेम का नाम Apex Legends रखा है। EA ने इस गेम को PUBG और FORTNITE को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें:- PUBG की इस ख़ास गुफा के बारे में आप जानते हैं...?यह भी पढ़ें:- PUBG की इस ख़ास गुफा के बारे में आप जानते हैं...?

हालांकि इस गेम की शुरुआत देखकर ऐसा लग रहा है कि ये पबजी और फोर्टनाइट जैसे गेम्स को टक्कर जरूर देगा। दरअसल Apex Legends ने लॉन्च होने के सिर्फ 3 दिनों के अंदर ही 1 करोड़ से ज्यादा गेमर्स हासिल कर लिए हैं। लिहाजा सिर्फ 3 दिनों के अंदर ही इस गेम को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। जबकि Fortnite को एक करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार करने में दो हफ्ते का वक्त लग गया था। इस हिसाब से Apex Legends ने फोर्टनाइट को तो इस मामले में पीछे छोड़ ही दिया है। इससे पता चलता है कि यह गेम टक्कर देने के लिए वाकई तैयार है।

यह भी पढ़ें:- PUBG की वजह से 18 साल के लड़के ने की आत्महत्यायह भी पढ़ें:- PUBG की वजह से 18 साल के लड़के ने की आत्महत्या

Apex Legends की कुछ खास बातों पर गौर करें तो फिलहाल ये गेम PC, Xbox समेत PlayStation 4 पर मौजूद है। देखने में ये गेम काफी हद तक पबजी जैसा ही लगता है। यह भी एक बैटल रॉयल गेम है, जिसमें 100 खिलाड़ियों को एक मैप में भेजा जाता है। इसमें आगे बढ़ने के बाद जो खिलाड़ी अंतिम तक जिंदा रह जाता है, वो जीत जाता है। आपको बता दें कि फिलहाल यह गेम तीन प्लेयर्स को एक साथ सपोर्ट कर रहा है लेकिन इसका सोलो और डुओ ऑप्शन भी जल्द ही पेश किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
APEX LEGENDS is now launched to give competition to PUBG. Only a few days after launch, millions of people across the world have downloaded this game. It is believed that this game will give a tough fight to Prabiji. Let us tell you something special about this new game. With it we will show you how this game is played.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X