इस वीडियो गेम की वजह कई पति-पत्नियों के बीच हो गया तलाक

|

आपने पति-पत्नी के तलाक के हज़ारों कारण सुने होंगे लेकिन क्या आप विश्वास कर पाएंगे कि एक वीडियो गेम के कारण किसी की शादीशुदा ज़िंदगी बर्बाद हो जाए। यकीनन, ये बात ना यकीन करने वाली ही है। जी हां, आपने फोर्टनाइट बैटल रॉयल नाम के वीडियो गेम के बारे में सुना ही होगा। यही गेम दांप्तय जीवन में ज़हर घोलने का काम कर रहा है। मन में संशय तो ज़रुर होगा कि कैसे? लिहाज़ा ये जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

इस वीडियो गेम की वजह कई पति-पत्नियों के बीच हो गया तलाक

फोर्टनाइट एक एक्शन गेम है जिसे 2017 में 6 साल की कड़ी मेहनत के बाद एपिक गेम्स नाम की कंपनी ने लॉन्च किया था। ये गेम जाने अनजाने में जीवनसाथी से संबंध विच्छेद का कारण बन रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गेम लवर्स में इस गेम का इतना क्रेज़ है कि साल भर के अंदर ही गेम 125 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया। वहीं, हर महीने 4 करोड़ से भी ज्यादा लोग गेम को खेलते हैं। फोर्टनाइट की दीवानगी सिर्फ बच्चों में ही नहीं है बल्कि व्यस्कों में भी गेम के प्रति गज़ब की दीवानगी देखने को मिलती है और बस यही कारण है कि गम की लत पति-पत्नी के तलाक का सबब बन रही है।

यह भी पढ़ें:- Fortnite गेम खेलने वालों के लिए खुशखबरी, एपिक गेम्स देगा ईनाम

क्या कहती है रिपोर्ट्स?

विदेश ही नहीं बल्कि भारत में भी इस गेम को लेकर काफी क्रेज़ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2018 में जनवरी से लेकर अगस्त महीने के बीच 200 से भी अधिक तलाक होने का कारण सिर्फ ये गेम फोर्टनाइट ही था। डाइवोर्स ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में इस साल 4,665 तलाक हुए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें से 5 फीसदी तलाक होने का कारण सिर्फ फोर्टनाइट गेम की लत को पाया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्टनर का दिन-रात फोर्टनाइट को खेलने का क्रेज़, दंपत्ति में अनबन और अलगाव की स्थिति पैदा कर देता है। माना जा रहा है कि इस गेम की लत, किसी शराब या सिगरेट की लत से कम नहीं है। जीवनसाथी खेल में इतना मग्न हो जाता है कि अपने पार्टनर से बात करना तो दूर आंख उठाकर भी नहीं देखता।

गेमिंग एडिक्शन को मेंटल डिस्ऑर्डर की कैटगरी में रखा गया है। एनएचएस ने तो इस गेम के एडिक्शन को मुफ्त में इलाज की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें:-क्‍या फोर्टनाइट गेम आपके एंड्रॉइड फोन पर काम करेगा...?

क्या है फोर्टनाइट गेम?

ये गेम एक एक्शन गेम है जिसमें एक मनहूस आइलैंड यानि द्वीप पर खुद का अस्तित्व बनाए रखना होता है। फोर्टनाइट को खेलने वाला एक ऑनलाइन प्लेयर के अवतार में इस गेम को खेलता है। ये गेम 100 प्लेयर्स के साथ शुरु होता है। गेम में अलग अलग कई टास्क पूरे करने होते हैं और ऑनलाइन प्लेयर को खुद को ज़िंदा रखने का चैलेंज होता है। जो भी प्लेयर सारे टास्क पूरे कर लेता है और अपनी जीवन को बचा कर रखता है वो गेम का विनर बन जाता है। बस, इसी के चलते प्लेयर खुद को बचाने के लिए गेम में खो जाते हैं और अपने आसपास सब भूल जाते हैं।

हाल ही में एक रिपोर्ट के द्वारा हुए खुलासे के मुताबिक फोर्टनाइट का जुनून लोगों में इस कदर है कि पैरेंट्स अपने बच्चों को गेम में महारथ हासिल करवाने के लिए ट्यूटर तक हायर करते हैं। बच्चों को सिखाने के अलावा व्यस्क भी एक से दो हज़ार रुपए मासिक भुगतान कर गेम में महारथ हासिल करते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
You must have heard about the video game Fortnight Battle Royale. This game is working to create poison in DantAn life. What will be the suspicion in mind? So to know that you read this article full.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X