उबर के फेयर प्रॉब्‍लम से ऐसे पाएं निजात

By Aditi
|

ये तीन हैक आपको उबर एप पर होने वाली इनवैलिड इरर से छुटकारा दिलाएंगी। जब भी आप एप के जरिए कैब बुक करने की कोशिश करते हैं तो आपको कई तरीके की समस्‍याएं, कभी-कभी सामने आ जाती हैं। कई बार आप एप चालू करने की कोशिश करते हैं तो सर्वे सामने आ जाता है।

 
उबर के फेयर प्रॉब्‍लम से ऐसे पाएं निजात

अगर एप खुल भी गई तो लोकेशन नहीं आ पाती है या इनवैलिड रूट शो होता है। कई बार तो आपके पेटीएम आदि से पेमेंट का विकल्‍प भी नहीं आता है। ऐसी समस्‍या होने पर खीझ आने लगती है और लगता है कि इससे अच्‍छा तो ऑटो कर लें।

 

एयरटेल यूज़र्स के लिए धमाका ऑफर: 4जी में करें अपग्रेड और पाएं मुफ्त डाटाएयरटेल यूज़र्स के लिए धमाका ऑफर: 4जी में करें अपग्रेड और पाएं मुफ्त डाटा

इस आर्टिकल में हम आपको उबर के बारे में बताएंगे। जिसमें हम आपके लिए कुछ सलाह लेकर आएं हैं जिन्‍हें अपनाने से चांसेस बहुत ब्राइट हो जाते हैं कि आपको अच्‍छी राइड मिल जाएं। आइए जानते हैं कि उबर के फेयर प्रॉब्‍लम से आप कैसे निजात पा सकते हैं:

उबर के फेयर प्रॉब्‍लम से ऐसे पाएं निजात

ट्रिक 1: ओके पर क्लिक -

अगर आपको एप में कोर्इ भी दिक्‍कत आती है तो उसमें शो होने वाले इंस्‍ट्रक्‍शन यानि दिशा-निर्देश को ध्‍यान से पढ़ें। उन्‍हें पढ़ने के बाद उस पर टैप करते रहें। ओके पर क्लिक कर दें।

ओके पर टैप करने से कतराएं नहीं, कई बार सर्वर में आने वाली दिक्‍कतों की वजह से ऐसा होता है। कुछ ही सेकेंड में ये दिक्‍कत हल हो जाती है।

ट्रिक 2: एप को रिस्‍टार्ट करें -

अगर आपको ओके या फिर सारे इंस्‍ट्रक्‍शन सही से फॉलो करने के बाद भी सही रिस्‍पॉन्‍स नहीं मिलता है। तो आप एप से बाहर निकल जाएं और होम स्‍क्रीन पर जाएं। थोड़ी देर रूकें और फिर दुबारा एप पर जाएं या लॉगिन करें।

ट्रिक 3: फोन को रिस्‍टार्ट करें -

आप अपने फोन को रिस्‍टार्ट करें। उसके बाद आप उबर एप पर जाएं और सारी जानकारी डाल दें।

यह अंतिम और सबसे सफल उपाय है, बस इसमें आपको 3 से 4 मिनट का इंतजार करना पड़ता है। कई बार फोन का इंटरनेट भी वीक होने की वजह से कैब बुक करने में दिक्‍कत आती है। ऐेसे में आप नेट को बंद करें और दुबारा ऑन करें।

इन टिप्‍स से आसानी से उबर कैब को बुक किया जा सकता है और राइड का मज़ा उठाया जा सकता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Here are 3 possible solutions to resolve invalid fare error on Uber App.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X