स्मार्टफोन खरीदने से पहले क्या आप भी यही सोचते हैं ?

By Neha
|

आप और हम सभी स्मार्टफोन यूजर हैं। इस समय हर इंसान के लिए स्मार्टफोन जरूरी हो गया है। स्टूडेंट से लेकर सीनियर सिटीजन तक स्मार्टफोन पर नजर आते हैं। आप जब भी अपने लिए या अपने किसी खास के लिए स्मार्टफोन खऱीदने का सोचते हैं, तो आपके दिमाग में क्या होता है ? आप किस तरह डिसाइड करते हैं कि कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट होगा ?

स्मार्टफोन खरीदने से पहले क्या आप भी यही सोचते हैं ?

चलिए, हम बता देते हैं। ज्यादातर लोग, जो ऑफलाइन मार्केट से स्मार्टफोन खऱीदते हैं, शॉप पर जाकर अपने बजट में दुकानदार को बेस्ट स्मार्टफोन दिखाने को बोल देते हैं। ऐसे में दुकानदार को न तो ये पता चल पाता है कि आपको फोन में किस स्पेक्स की खास जरूरत है, न आपको ये पता होता है कि किस तरह का फोन आपके लिए बेस्ट होगा। वहीं, ऑनलाइन स्मार्टफोन ऑर्डर करने वाले लोग भी best phone in 15000 जैसे सर्च के बाद ही अपने लिए फोन ऑर्डर कर देते हैं। इसके अलावा अपने दोस्तों वगैरह से बेस्ट फोन के बारे में राय ले ली जाती है।

पढ़ें- खुशखबरी : OLA कैब के बाद ऑटो में मिलेगी ये फ्री सर्विस

अगर आप भी अभी तक इसी तरह फोन खरीदते रहे हैं, तो बता दें कि आपके पास अभी तक आपकी जरूरत के हिसाब से बेस्ट फोन नहीं आ सका होगा। यहां हम आपको वो 5 बातें बता रहे हैं, जिन्हें फोन खऱीदने से पहले फाइनल कर लें।

स्मार्टफोन खरीदने से पहले क्या आप भी यही सोचते हैं ?

पढ़ें- Dark Web में होता है आपकी निजी जानकारियों का सौदा, ऐसे लगती है कीमत

क्यों खरीदना चाहते हैं फोन-

क्यों खरीदना चाहते हैं फोन-

सबसे पहले तो ये सोचें कि आप अपना पुराना फोन क्यों रिटायर कर रहे हैं और नए फोन में क्या खास स्पेक्स और फीचर्स चाहते हैं। मान लीजिए आपके पुराने स्मार्टफोन का कैमरा बढ़िया नहीं था, तो आप इस बार जो फोन लेंगे उसमें कैमरा आपकी पहली प्राथमिकता होगा, उसके बाद कुछ और।

बजट-

बजट-

दूसरी सबसे जरूरी चीज है, आपका बजट। मार्केट में इस समय हर प्राइस रेंज के स्मार्टफोन मौजूद हैं। आप अपने लिए किस बजट में स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, ये प्लान कर लें।

 2 दिन की बैटरी लाइफ के साथ HMD ग्लोबल ने लॉन्च किया नोकिया 2 2 दिन की बैटरी लाइफ के साथ HMD ग्लोबल ने लॉन्च किया नोकिया 2

क्या करते हैं आप-

क्या करते हैं आप-

अगर आपको ये सवाल कुछ अजीब लग रहा है, तो इसे ऐसे समझें। मान लीजिए कि आप मार्केटिंग में काम करते हैं, ऐसे में आपको ज्यादातर समय बाहर रहना होगा और आपको ढेर सारी कॉल भी अटेंड करनी होती होंगी। अब आप बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन अपने लिए खरीदने का सोच रहे हैं, जबकि आपको फोन में सबसे ज्यादा बैटरी की जरूरत होगी। इसीलिए फोन खरीदने से पहले अपनी जरूरत के बारे में ध्यान से सोच लें।

क्या हैं आपके शौक-

क्या हैं आपके शौक-

अगर आप फोटो क्लिक करने या वीडियो शूट करने का शौक रखते हैं, तो बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन चुनें। लेकिन इसके साथ फोन में मौजूद रैम का भी ध्यान रखें। अगर अगर आप ट्रैवलिंग का शौक रखते हैं, तो फोन की बैटरी लाइफ स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए।

 Jio ला रहा है धमाकेदार प्लान, 2 सैकेंड में डाउनलोड होगी पूरी मूवी Jio ला रहा है धमाकेदार प्लान, 2 सैकेंड में डाउनलोड होगी पूरी मूवी

ब्रांड-

ब्रांड-

स्मार्टफोन खरीदते वक्त ब्रांड में समझौता करना आपको महंगा पड़ सकता है। ये बात सच है कि जो फीचर आपको आईफोन में मिलेंगे वही, आपको किसी सस्ते और नॉनब्रांड फोन में भी मिल जाएंगे, लेकिन उस फोन का ओएस, बैटरी वगैरह कैसे परफॉर्मेंस को लेकर आपको आगे परेशान होना पड़ सकता है। इसके अलावा जिस फोन को आप खरीद रहे हैं, उसके सर्विस सेंटर और कस्टमर केयर सपोर्ट के बारे में भी जानकारी ले लें।

 
Best Mobiles in India

English summary
5 things should remember before buying a new phone. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X