क्या आप कंप्यूटर के कुछ खास टिप्स एंड ट्रिक्स सीखना चाहते हैं...?

|

अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर ज्यादा काम करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम आ सकता है। ऐसे काफी लोग होते हैं जो कंप्यूटर और लैपटॉप पर काम तो करते हैं लेकिन अगर कंप्यूटर में कुछ छोटी सी भी प्रॉब्लम आ जाए तो वो उसे सोल्व नहीं कर पाते। ऐसे में उन्हें किसी कंप्यूटर एक्सपर्ट को बुलाना पड़ता है और तबतक वो अपना काम नहीं कर पाते हैं।

 
क्या आप कंप्यूटर के कुछ खास टिप्स एंड ट्रिक्स सीखना चाहते हैं...?

हम अपने इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप अपने कंप्यूटर की छोटी-मोटी प्रॉब्लम खुद की घर बैठे मिनटों में सोल्व कर सकते हैं और फिर अपना काम दोबारा शुरू कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम कंप्यूटर यूज़र्स को आने वाली छोटी-मोटी कुछ कॉमन प्रॉब्लम के बारे में बताएंगे कि उसे आप घर बैठे कैसे सोल्व कर सकते हैं।

 

1. विंडो इंस्टॉल करना

आपके कंप्यूटर में विंडो इंस्टॉल करने की जरूरत तो जरूप पड़ती है। ऐसा बहुत बार होता है कि हमारे कंप्यूटर का विंडो करप्ट हो जाता है या किसी कारण वश कंप्यूटर का विंडो काम नहीं करता है। ऐसे में हमें अपने कंप्यूटर में नया विंडो इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ती है। बहुत सारे यूज़र्स खुद विंडो इंस्टॉल नहीं कर पाते और फिर उन्हें प्रॉब्लम होती है।

हम आपको बताते हैं कि आप कैसे कुछ ही मिनटों के अंदर अपने कंप्यूटर में विंडो इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कम से कम 8 जीबी की पेन ड्राइव लेनी होगी। अपने पेन ड्राइव को बूटेबल बनाना होगा। इसके लिए आप अपने पेन ड्राइव को सिस्टम में लगाएं और उसके बाद इंटनेट पर सर्च करें Download window. इसके बाद आपको जो विंडो डाउनलोड करना हो उसे उसकी फाइल्स को कंप्यूटर में लगी पेन ड्राइव में डाउनलोड करनी होगी।

यह भी पढ़ें:- 3.5 mm audio jack की पूरी कहानी, सुनिए हमारी जुबानीयह भी पढ़ें:- 3.5 mm audio jack की पूरी कहानी, सुनिए हमारी जुबानी

पेन ड्राइव में डाउनलोड करने के बाद विंडो इंस्टॉल करने के प्रोसेस को एक-एक ध्यान से फॉलो करते जाएं और कुछ घंटों में आपके कंप्यूटर में विंडो इंस्टॉल हो जाएगा। आपके इंटरनेट स्पीड पर इसकी प्रसेसिंग स्पीड डिपेंड करती है। ऐसा हो सकता है कि इंटरनेट स्पीड स्लो होने की वजह से प्रोसेसिंग में काफी देर तक 0% ही दिखाएं। ऐसे में आपको धैर्य के साथ प्रोसेस पूरा होने का इंतजार करना होगा।

2. पासवर्ड भूलने पर क्या करें

कई बार ऐसा होता है कि हमलोग अपना पासवर्ड डालकर भूल जाते हैं और ऐसे में अपना कंप्यूटर खोलना काफी मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे में यूज़र्स किसी कंप्यूटर एक्सपर्ट के पास जाता है और वो काफी पैसे चार्ज करके आपका कंप्यूटर खोलता है। हालांकि आप इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन भी खूद ही ढूंढ सकते हो।

इस समस्या का एक समाधान तो ये है कि आप अपने कंप्यूटर में एक नया विंडो इंस्टॉल कर लें। उसके बाद आप अपना नया पासवर्ड डालकर यूज़ कर सकते हैं। इस सॉल्यूशन में एक प्रॉब्लम है कि नया विंडो इंस्टॉल करने से आपके कंप्यूटर का सारा डेटा डिलीट हो जाता है। अब बहुत सारे यूज़र्स का कुछ इंपोर्टेंट डेटा कंप्यूटर में होता है, जिसे वो खोना नहीं चाहते। ऐसे में क्या करें..?

ऐसे में आपको अपना पासवर्ड हैक करना होगा या नया पासवर्ड सेट करना होगा। इसके लिए आपको एक बूटेबल पैनड्राइव की जरूरत पड़ेगी। उसमें आपको विंडो का सेटअप डालना होगा। उसके बाद आपको कमांड प्रोम्पंट ओपन करना होगा। उसके बाद वहां जाकर कुछ फाइल्स के नाम को बदलना होगा और उसके बाद आपको अपना पासवर्ड बदलने का ऑप्शन दिखाई दे देगा। जहां आप पासवर्ड चेंज करके अपने कंप्यूटर को दोबारा खोल पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- Budget 2019: टेक्नोलॉजी की दुनिया पर कैसा होगा बजट का असरयह भी पढ़ें:- Budget 2019: टेक्नोलॉजी की दुनिया पर कैसा होगा बजट का असर

इसके अलावा इंटरनेट पर आपको कुछ पेड सोफ्टवेयर्स भी मिल जाएंगे, जिन्हें खरीदकर आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं लेकिन ऊपर वाले तरीके से आप फ्री में इस काम को सकते हैं। इस मुफ्त वाले तरीके पर भी हम एक आर्टिकल लिखेंगे और आपको पूरा प्रोसेस बताएंगे कि कैसे आप मुफ्त में अपने भूले हुए पासवर्ड को रिसेट करके अपना कंप्यूटर खोल सकते हैं।

3. डिलीट डेटा रिकवर कैसे करें

ऐसा कई बार होता है कि कंप्यूटर पर काम करते वक्त हमारे कुछ डेटा या पूरा डेटा, डॉक्यूमेंट अचानक डिलीट हो जाता है। ऐसे में क्या करें और कैसे अपने सभी डेटा को रिकवर करें। इसके लिए इंटरनेट पर आपको कई पेड सोफ्टवेयर मिल जाएंगे, जिन्हें डाउनलोड करके स्टेप्स को फॉलों करें और अपने डिलीट डेटा को रिकवर कर पाएंगे। इसके अलावा आप कुछ प्रोसेस को फॉलो करके फ्री में भी अपने डिलीट डेटा को रिकवर सकते हैं।

आपको इंटरनेट में बहुत सारे फ्री सोफ्टवेयर भी मिल जाएंगे, जिसके जरिए आप अपना डेटा रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए सबसे अच्छा फ्री सोफ्टवेयर Recova है। हालांकि इस सोफ्टवेयर से आपके कंप्यूटर का कुछ हल्का-फल्का डिलीट डेटा ही रिकवर होगा। अगर आपका डेटा हार्ड ड्राइव से ही पूरी तरह डिलीट हो गया है तो उसके लिए आपको एक प्रोफेसनल सोफ्टवेयर खरीदना ही पड़ेगा।

हालांकि इसके लिए हमने एक स्पेशल आर्टिकल लिखा हुआ है, आप उस आर्टिकल को पढ़कर डिलीट डेटा को रिकवर करने का तरीका सीख सकते हैं। टेक्नोलॉजी से जुड़ी ऐसी तमाम टिप्स एंड ट्रिक्स को जानने और सीखने के लिए गिज़बॉट हिंदी से जुड़े रहे हैं। आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके भी इन तमाम टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी टेक्निकल टिप्स को जानना और सीखना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट या फेसबुक पर मैसेज करके बताएं, हम उसपर आर्टिकल लिखकर आपको टिप्स देंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
In our article, we will tell you that you can solve a small problem of your computer in your own house, and then start your work again. In this article, we will tell the computer users about some of the common problems faced by the common people about how they can settle down at home.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X