भूल गए हैं फोन लॉक पैटर्न तो ऐसे करें अनलॉक

फोन हमारे लिए बेहद जरुरी डिवाइस है। यह एंड्रायड डिवाइस जितना जरुरी है उतना ही जरुरी इसमें सेव डाटा, जिसे सुरक्षति रखने के लिए हम सेट करते हैं। लेकिन यदि आप लॉक पैटर्न भील जाएं तो?

By Agrahi
|

क्या आप अपने फोन में मोबाइल पासवर्ड या स्क्रीन लॉक पैटर्न सेट करते हैं? खैर इसमें कोई शक नहीं है! इन दिनों हर कोई अपने फोन और डाटा की सिक्योरिटी के लिए ऐसा करता है। आखिर हम अपने स्मार्टफोन में कई जरुरी डाटा लेकर घूमते हैं और हम नहीं चाहते हैं कि वो किसी भी अन्य के हाथ लगे। इसमें आपके मैसेज, फोटोज व अन्य जरुरी चीजें हो सकती हैं।

 

अपने जियो सिम का पीयूके कोड जानने के लिए फॉलो करें ये सिंपल ट्रिकअपने जियो सिम का पीयूके कोड जानने के लिए फॉलो करें ये सिंपल ट्रिक

भूल गए हैं फोन लॉक पैटर्न तो ऐसे करें अनलॉक

अपने फोन और डाटा को बचाने के लिए हम कई बार ऐसी स्थिति में पड़ जाते हैं जब हमें अचानक से लॉक पैटर्न बदलना पड़ता है। ऐसे में ज्यादा चांसेज़ होते हैं कि आप अपना पासवर्ड या लॉक पैटर्न भूल जाएं।

मॉयजियो एप में आने वाली दिक्‍कतों का हलमॉयजियो एप में आने वाली दिक्‍कतों का हल

इसके बाद कई बार ऐसा लगता है कि हमने लॉक चेंज नहीं किया लेकिन वो चेंज हो गया और आप मुसीबत में पड़ जाते हैं क्योंकि लॉक अनलॉक करना संभव लगता है। तो चलिए हम आपकी मदद कर देते हैं। अब यदि आप किसी ऐसी स्थिति में फंसे तो आप एंड्रायड डिवाइस का लॉक ऐसे अनलॉक करें।

फैक्ट्री रिसेट के जरिए

फैक्ट्री रिसेट के जरिए

यह सबसे आसान तरीका है। आप अपने एंड्रायड डिवाइस का लॉक इससे अनलॉक कर सकते हैं। हालाँकि यहां एक रिस्क है कि इससे आपका डाटा भी डिलीट हो सकता है जो कि फ़ोन मैमोरी में सेव है।

फॉलो करें स्टेप्स

फॉलो करें स्टेप्स

यदि आप अपने एंड्रायड डिवाइस का लॉक भूल गए हैं और फैक्ट्री रिसेट से इसे बदलना चाहते हैं तो आप इस ट्रिक को अपना सकते हैं। इसके लिए आपको फॉलो करने होंगे नीचे दिए स्टेप्स।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

फोन ऑफ करें
 

फोन ऑफ करें

इसके लिए आप सबसे पहले अपने एंड्रायड हैंडसेट स्विच ऑफ करें और फिर कुछ समय के लिए वेट करें।

फैक्ट्री रिसेट बटन

फैक्ट्री रिसेट बटन

अब '+' वॉल्यूम बटन और पॉवर बटन दोनों को एक साथ दबाएं। इससे आपका एंड्रायड डिवाइस रिकवरी मोड में खुलेगा। अब आपको मेनू में से फैक्ट्री रिसेट बटन का विकल्प चुनना होगा।

'वाइप कैश पार्टीशन तो क्लीन डाटा'

'वाइप कैश पार्टीशन तो क्लीन डाटा'

इसके बाद जब आपके सामने विकल्प की एक लिस्ट आएगी तो आपको 'वाइप कैश पार्टीशन तो क्लीन डाटा'। अब आप अपना फोन ऑन करें, आपका काम हो गया है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Easy Tricks to Crack Android Mobile Password or Pattern Lock. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X