Jio में घर बैठे सिर्फ दो मिनट में अपना नंबर करें पोर्ट

|

मुकेश अंबानी की जियो कंपनी ने पिछले दो-तीन सालों में देशभर के ग्राहकों को लुभाने के लिए कई अनोखी योजनाओं पर काम किया है। उसे लागू किया है। जिसकी वजह से लोग जियो कंपनी की तरफ आकर्षित हुए हैं। जियो कंपनी हर वक्त में कोई ना कोई प्लान लॉन्च या पुराने प्लान में कोई ऑफर्स पेश करते रहती है। इस बार कंपनी ने कुछ अलग करने की कोशिश की है, जो अभी तक किसी दूसरी कंपनी ने नहीं की है।

Jio में घर बैठे सिर्फ दो मिनट में अपना नंबर करें पोर्ट

जियो कंपनी अब दूसरे कंपनी के ग्राहकों को भी अपने परिवार में जोड़ने की कोशिश कर रही है। इसका मतलब जो लोग एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया या किसी अन्य कंपनी का नेटवर्क यूज़ करते हैं, वो भी जियो के मेंबर्स बन सकते हैं। जियो कंपनी ऐसे यूजर्स को भी जियो फैमिली मेंबर्स बनने का मौका दे रही है। इसके लिए यूजर्स को अपना पुराना नंबर बदलने की भी कोई जरूरत नहीं है। इसकी प्रक्रिया भी काफी आसान है और इसके लिए यूजर्स को कोई पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। जियो कंपनी का कहना है कि दूसरे कंपनी के नेटवर्क को यूज़ करने वाले भी बिना अपना नंबर बदले जियो फैमिली मेंबर्स बन सकते हैं।

घर बैठे बने जियो मेंबर

ऐसे यूजर्स जो जियो नेटवर्क में शिफ्ट होना चाहते हैं वो बिना कहीं गए और बिना किसी की मदद लिए अपना नंबर बदल सकते हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले जियो की ऑफिसियल साइट पर जाना होगा। यहां से वो अपना पुराना नंबर बदले बिना नेटवर्क चेंज कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों नेटवर्क के लिए है। वहीं इसके जरिए प्रीपेड को पोस्टपेड में भी बदला जा सकता है। आइए हम आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें:- Jio Gigafiber की शुरुआत में होगी देरी, जानिए इसकी हर ख़बर सिर्फ एक नजर में...यह भी पढ़ें:- Jio Gigafiber की शुरुआत में होगी देरी, जानिए इसकी हर ख़बर सिर्फ एक नजर में...

इन स्टेप्स को फोलॉ करें:-

  • सबसे पहले www.jio.com पर जाएं।
  • अब सिम पेज पर जाएं।
  • अब जिस नंबर का नेटवर्क आप जियो में बदलना चाहते हैं, वो नंबर डालें और प्रीपेड, पोस्टपेड सिम या प्री टू पोस्ट का विकल्प चुनें।
  • अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे डालकर आगे बढ़ें।
  • अब जियो प्रीपेड या पोस्टपेड की डीटेल्स आ जाएगी।
  • अब अपना एरिया कोड यानि पिन कोड डालकर सिम बुक करें।
  • सिम बुक करने के बाद आपको एक एसएमएस आएगा, जिसमें सिम डिलिवरी का टाइम मेंशन होगा।
  • इसके बाद कंपनी अपने ऑफिसियल एक्टिविटी करने के बाद आपको सिम डिलिवर करवा देगी।

लिहाजा इस तरीके से आप किसी भी दूसरे नेटवर्क से घर बैठे आसानी से जियो में अपने नंबर को बदल सकते हैं। हमें आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह तकनीक, मोबाइल, स्मार्टफोन, टिप्स एंड ट्रिक्स के आर्टिकल्स और ख़बरों के लिए हिंदी गिजबोट से जुड़े रहें। आप हमारे फेसबुक पेज Gizbot Hindi को भी लाइक करके सभी लेटेस्ट अपडेट पा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Jio Company is now trying to add the other company's customers to their families too. This means those who use Airtel, Vodafone, Idea or any other company's network can also become members of Jio. You can change the network of your number by yourself sitting in the house. Let's tell you its easy way.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X