स्मार्टफोन से एक साथ ऐसे डिलीट करें गूगल सर्च हिस्ट्री !

By Neha
|

अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं, तो अपने फोन से आप दिन भर में कई चीजें सर्च करते होंगे। गूगल पर सर्च के लिए वॉयस असिस्टेंट आने के बाद आपके ओके गूगल कहने या हॉम स्क्रीन को पॉज करने से लेकर गूगल सर्च तक आपकी हर एक्टिविटी गूगल हिस्ट्री में सेव होती जाती है। गूगल सर्च हिस्ट्री और वॉयस असिस्टेंट हिस्ट्री को डि को डिलीट करने के दो तरीके हैं। इनमें से पहला तरीके में आप एक-एक कर सर्च हिस्ट्री में चुनिंदा चीजों को डिलीट कर सकते हैं।

स्मार्टफोन से एक साथ ऐसे डिलीट करें गूगल सर्च हिस्ट्री !

हालांकि इस प्रोसेस में टाइम लगता है, वहीं दूसरे तरीके से एक साथ पूरी सर्च हिस्ट्री क्लियर कर सकते हैं। आइए जानते हैं एक साथ सर्च हिस्ट्री कैसे क्लियर कर सकते हैं।

पढे़ं- Apple और LG ने मिलाया हाथ, इस तकनीक से लैस होगा अगला आईफोन

स्टेप 1-

स्टेप 1-

सबसे पहले अपने फोन से ब्राउजर में myactivity.google.com सर्च कीजिए।

स्टेप 2-

स्टेप 2-

यहां आपको तीन लाइन में मैन्यू दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक करे।

स्टेप 3-

स्टेप 3-

इस पर क्लिक करने पर आपको Delete activity by ऑप्शन नजर आएगा।

स्टेप 4-
 

स्टेप 4-

अब आपको सर्च हिस्ट्री कब से कब तक की डिलीट करनी है, उसे चुन सकते हैं।

स्टेप 5-

स्टेप 5-

यूजर्स किस तरह की सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं, जैसे ऐड्स, एंड्राइड, असिस्टेंट उसे चुन सकते हैं। इसके अलावा ऑल प्रॉडक्ट के जरिए सभी सोर्स की सर्च हिस्ट्री को डिलीट किया जा सकता है। इस पर क्लिक करने पर आपके फोन में मौजूद हिस्ट्री परमानेंट डिलीट हो जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to delete your Google search history on Android. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X