रिलायंस जियो 4जी फ्री वेलकम ऑफर अब दिसंबर 2017 तक, आपके लिए भी!

By Agrahi
|

रिलायंस जियो ने टेलिकॉम सेक्टर में धमाल मचा दिया है। जियो 4जी की स्पीड, उसके ऑफर्स सभी बेहद कमाल है। इसमें कोई संदेह नहीं कि जियो ने अपने ऑफर्स से सभी यूज़र्स को आकर्षित किया है। महंगे टैरिफ प्लान्स से परेशान हो चुके यूज़र्स अब जियो 4जी पर हाथ आज़माना चाहते हैं।

29 रुपए में महिनेभर का इंटरनेट पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स29 रुपए में महिनेभर का इंटरनेट पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

जियो का वेलकम ऑफर ही नहीं बल्कि वेलकम ऑफर के बाद के लिए उपलब्ध टैरिफ प्लान भी बेहद सस्ते हैं। फिलहाल इस रेट में अन्य टेलिकॉम कंपनियां कोई प्लान नहीं देती हैं। हालाँकि अब जियो को टक्कर देने के लिए कई कंपनियां अपने रिवाइज्ड टैरिफ प्लान पेश कर रही हैं।

कौन देता है सबसे बेस्ट 3जी इंटरनेट प्लान, जानिए यहां!कौन देता है सबसे बेस्ट 3जी इंटरनेट प्लान, जानिए यहां!

रिलायंस जियो की कमर्शियल लॉन्च के बाद एक खबर यह भी आई थी कि रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन के लिए 2017 तक दिया जाएगा। हालाँकि इसमें एसएमएस और जियो एप नहीं मिलेगी, केवल अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे किसी भी 4जी इनेबल स्मार्टफोन पर रिलायंस जियो के उनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर का लाभ 2017 तक उठाया जा सकता है।

रूटेड होना चाहिए फोन

रूटेड होना चाहिए फोन

इस प्रक्रिया को शुरू करने से पहले ध्यान में रखें कि आपका एंड्रायड फोन रूटेड होना चाहिए। यदि आपका फोन रूट नहीं हुआ है, तो यह ट्रिक काम नहीं करेगी। साथ ही आईफोन यूज़र्स के लिए यह ट्रिक नहीं है।

'एक्सपोज्ड इंस्टॉलर' और आईएमईआई चेंजर एप

'एक्सपोज्ड इंस्टॉलर' और आईएमईआई चेंजर एप

आपको अपने एंड्रायड 4.4 किटकैट डिवाइस में 'एक्सपोज्ड इंस्टॉलर' और आईएमईआई चेंजर एप इंस्टॉल करनी होगी, लेकिन लॉलीपॉप और मार्शमेलो यूज़र्स को
एक्सपोज्ड फ्रेमवर्क इंस्टॉल करने के बाद आपको एक्सपोज्ड आईएमईआई चेंजर एप डाउनलोड करनी होगी, जो कि गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है।

स्मार्टफोन को रिबूट करें

स्मार्टफोन को रिबूट करें

दोनों ही एप को इंस्टॉल करने के बाद आपको एक्सपोज्ड इंस्टॉलर में आईएमआई चेंजर मोड्यूल को इनेबल करना होगा और फोन को रिबूट होगा।

अपने स्मार्टफोन का आईएमईआई नंबर बदलें

अपने स्मार्टफोन का आईएमईआई नंबर बदलें

अब आपको अपने फोन का आईएमईआई नंबर किसी भी लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन के आईएमईआई नंबर से बदलना होगा। आपको लाइफ स्मार्टफोन का आईएमईआई नंबर किसी भी पास के रिलायंस डिजिटल स्टोर में मिल जाएगा।

मायजियो एप डाउनलोड करें

मायजियो एप डाउनलोड करें

अब आप गूगल प्ले स्टोर से माय जियो एप डाउनलोड करें। इसके बाद एप ओपन कर इंस्टॉल ऑल कर सभी जियो एप इंस्टॉल करें।

रिबूट करें फोन

रिबूट करें फोन

सभी एप्स को अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के बाद अपने फोन को एक बार फिर रिबूट करें।

माय जियो एप में साइन इन करें

माय जियो एप में साइन इन करें

अब आपको अपनी माय जियो एप ओपन करनी है। स्किप साइन इन का बटन प्रेस करें। इस प्रोसेस में थोड़ा समय लगेगा। जैसे ही आप एक बार साइन इन कर चुके होंगे तब आपको दिखेगा कि ऑफर दिसंबर 2017 तक बढ़ चुका है।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to extent reliance jio welcome offer untill december 2017. Read more and follow the trick, all in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X