अपना फेसबुक डेटा लीक होने से ऐसे बचाएं

By Arunima Mishra
|

हाल ही में हुए एक विवाद में सोशल मीडिया फेसबुक का नाम आया है, जिसमें यह पता चला है कि फेसबुक ने अपने यूजर्स का डेटा चुराकर एक एजेंसी को दिया है।

इसके चलते उसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कैम्ब्रिज एनालिटिका स्‍कैंडल मामले में अपनी गलती को स्‍वीकार किया है और कहा कि यह विश्‍वासघात का मामला है।

इसके साथ जुकरबर्ग ने फेसबुक यह भी कहा कि मै कैंब्रिज एनालिटिका को लेकर अपनी बात रखना चाहता हूं। हम इस दिशा में समस्‍याओं से निपटने के लिए जरुरी कदम उठा रहे हैं।

अपना फेसबुक डेटा लीक होने से ऐसे बचाएं

मैं यह समझने की कोशिश की दिशा में काम कर रहा हूं कि असल में हुआ क्‍या और इसे दोबारा होने से कैसे रोका जाए? तो अब सलव उठता है क्या हम इनका इंतज़ार करेंगे कि ये कब हमारे डेटा की सुरक्षा करेंगे। नहीं हम आज आपको इस आर्टिकल में यही बातएंगे कि आप अपने फेसबुक अकाउंट का डेटा कैसे सेव कर सकते हैं। आइये जानते हैं।

अपना डेटा कैसे सेव करें-

स्टेप 1: डेस्कटॉप से ​​https://register.facebook.com/download/ पर जाएं।

स्टेप 2: इससे जनरल अकाउंट सेटिंग मेनू खुल जाएगा, यहाँ से आप डाउनलोड ए कॉपी 'पर लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: यह से आपको फिर से 'Download your Information' का ऑप्शन आएगा, जिसमें आप 'Share My Archive पर क्लिक करना होगा। इसके बाद डाउनलोड आर्काइव' ऑप्शन आपको मिलेगा।

स्टेप 4: यहाँ से डेटा को .zip फ़ाइल के रूप में आप डाउनलोड कर सकते हैं, इसके बाद प्रोफ़ाइल फ़ोटो के नीचे बाईं तरफ के ऑप्शन से HTML और contact_info पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब, स्क्रॉल करके नीचे आये और किये गए कॉल्स और एसएमएस डेटा को निकालें। इस डॉक्यूमेंट में आपको वह सारा डेटा मिलेगा जिसे एडवर्टाइज़र ऐड सेक्शन के तहत फेसबुक से इस्तेमाल कर रहें हैं।

How to use facebook messenger without facebook account? बिना फेसबुक अकाउंट के कैसे use करें मैसेंजर?

फेसबुक के डेटा को कलेक्ट होने से रोकें-

वैसे यह तभी मुमकिन है जब आप data sync को ऑन रखते हैं। तो कैसे रोके फेसबुक डेटा को कलेक्ट होने से, इसके लिए आपको फेसबुक को रोकना होगा आपके कांटेक्ट को सिंकिंग करने से। इसके लिए होम के प्रोफाइल पिक्चर पर जाएं। उसके बाद नेविगेट टू पीपल → सिंक कॉन्टेक्ट पर क्लिक करें।

अब फेसबुक लाइट के यूज़र एप के होम पेज पर ऊपर दी गयी तीन लाइन पर क्लिक करें फिर एप सेटिंग पर जाएँ और अपने कांटेक्ट को अपलोड करें, ऐसे (ऐप सेटिंग्स → Continuous Contacts Upload) इसके बाद आप कॉल और टेक्स्ट हिस्ट्री को ऑफ कर दें।

इससे आप फेसबुक का डेटा कलेक्ट होने से रोक पाएंगे। इसके साथ आप मैसेंजर में जाके सारे कांटेक्ट को डिलीट करके सारे उप्लोडेड कांटेक्ट को हटा सकते हैं। यही नहीं आप continuous syncing को ऑफ कर दें। इससे आगे भी मैसेंजर में आपके कांटेक्ट अपलोड नहीं हो पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Do you use an Android smartphone? If so, get to know the data that is collected by Facebook and prevent the same from happening again from the steps given here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X