कैसे छिपाएं वॉट्सऐप में ब्‍लू टिक मार्क ?

|

हाल ही में वॉट्सऐप में एक नया फीचर आया था जिसकी मदद से आप ये जान सकते हैं कि जिसे मैसेज भेजा गया है उसने उसे पढ़ा है या नहीं, सामने वाला जैसे ही मैसेज पढ़ेगा आपके मोबाइल में उस मैसेज में दो ब्‍लू यानी नीले रंग के टिक मार्क लग जाएंगे।

पढ़ें: अपना वाट्स एप एकाउंट कैसे डिलीट करें ?

इससे आप इस बात का यकीन कर सकते हैं कि सामने वाले ने मैसेज पढ़ लिया है। पहले सिर्फ दो टिक मार्क लग जाते हैं जो इस बात का सकेंत होते थे कि जिसे आपने मैसेज भेजा है उसने मिल तो गया है लेकिन उसने पढ़ा है या नहीं इसकी जानकारी मिलना मुश्‍किल था मगर अब चाह कर भी सामने वाला आपसे झूठ नहीं बोल सकता कि उसने मैसेज पढ़ा ही नहीं। लेकिन अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपके वॉट्सऐप स्‍टेट्स के बारे में जाने तो ब्‍लू टिक मार्क के फीचर को डिसेबल भी कर सकते हैं। जानिए कैसे ?

कैसे छिपाएं वॉट्सऐप में ब्‍लू टिक मार्क ?

पढ़ें: वाट्स एप और फोन में कैसे छिपाएं फोटो

कैसे डाउनलोड करे लेटेस्‍ट वॉट्सऐप

पहली स्‍टेप- इसके लिए सबसे पहले अपने वॉट्सऐप की लेटेस्‍ट APK file अपने फोन में डाउनलोड करें, फाइल डाउनलोड करने के लिए आप WhatsApp की ऑफीशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। (version 2.11.444)

दूसरी स्‍टेप- APK file डाउनलोड करने के बाद अपने एंड्रायड फोन की Settings > Security > Check Unknown sources में जाकर आउटसाइट ऐप्‍स को इनेबल कर दें।

तीसरी स्‍टेप- अब अपने फोन में apk फाइल को ओपेन करें, अगर आपके फोन में पुराना वॉट्सऐप इंस्‍टॉल है तो ये फाइल आपके फोन में लेटेस्‍ट वॉट्सऐप इंस्‍टॉल कर देगी।

कैसे डिसेबल करें वॉट्सऐप में ब्‍लू टिक मार्क

पहली स्‍टेप- ऐप इंस्‍टॉल होने के बाद आपको ऐप के ऊपर राइट साइड में तीन टिक मार्क दिखेंगे

दूसरी स्‍टेप- अब आप अपने फोन की Settings > Account > Privacy में जाकर Read receipts में लगे टिक मार्क को हटा दें।

तीसरी स्‍टेप- बस हो गया अब आपके दोस्‍तों को ये पता नहीं चल पाएगा कि आपने उनका मैसेज पढ़ा है या नहीं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Remove WhatsApp Blue Ticks marks Read Receipts, check out step by step guide....

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X