अपना वाट्स एप एकाउंट कैसे डिलीट करें ?

By Rahul
|

वाट्स एप एकाउंट डिलीट करने का विचार शायद ही किसी के मन में आए मगर फिर भी कुछ निजी कारणों से हो सकता है आपको अपना एकाउंट डिलीट करना पड़ जाए तो इसके लिए फोन फार्मेट करने की कोई जरूरत नहीं और नहीं वाट्स एप एप्‍लीकेशन फोन से अनइंस्‍टॉल करें क्‍योंकि अगर आप अभी दूसरे नंबर से वाट्स एप प्रयोग करना चाहें तो उसी एप में दूसरा नंबर यूज़ कर सकते हैं इससे आपके वाट्स एप कांटेक्‍ट भी नहीं जाएंगे और सारा बैकप भी आ जाएगा।

पढ़ें: वाट्स एप में एक साथ कैसे भेजें ढेरों फोटो ?

नोट: एक बार एकाउंट डिलीट हो जाने के बाद उसे दोबारा वापस नहीं ला सकते।

एकाउंट डिलीट करने के लिए

1

1

सबसे पहले वाट्स एप ओपेन करें

2

2

इसके बाद Menu Button पर क्‍लिक करें।

3

3

Menu Button में जाने के बाद Settings ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें।

4

4

Settings ऑप्‍शन में जाने के बाद Account पर जाएं।

5

5

एकाउंट में आपको Delete My Account ऑप्‍शन दिखेगा जिस पर क्‍लिक करने के बाद आपके सामने फोन नंबर डालने का ऑप्‍शन आएगा। जिस नंबर पर आप वाट्स एप यूज़ कर रहे हैं उसे यहां लिखे और लाल रंग में लिखे delete my account option पर क्‍लिक कर दें।

 
Best Mobiles in India

English summary
You can delete your account from within WhatsApp. Deleting your account is an irreversible process, we cannot undo a deletion if you complete the process by accident.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X