5 स्टेप्स में अपने PF अकाउंट से ऑनलाइन लिंक करें Aadhaar

By Neha
|
How to download e-aadhaar card? (Hindi)

प्रोविडेंट फंड अकाउंट यानी पीएफ अकाउंट को लेकर इसके यूजर्स हमेशा कंफ्यूज रहते हैं। ऐसे यूजर्स का कंफ्यूजन खत्म करने के लिए हम हमेशा पीएफ अकाउंट लॉगिन और पासवर्ड चेंज जैसी जानकारी शेयर करते रहते हैं। बहुत कम यूजर्स जानते हैं कि EPFO ने अभी हाल में अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक ऑनलाइन सुविधा पेश की है, जिसमें आधार को पीएफ अकाउंट से लिंक किया जा सकता है।

 
5 स्टेप्स में अपने PF अकाउंट से ऑनलाइन लिंक करें Aadhaar

यहां हम आपको 12 डिजिट वाले Aadhaar नंबर को अपने अकाउंट से ऑनलाइन लिंक करना बता रहे हैं।

पढ़ें- खुशखबरी : रेलवे ला रहा है नई वेबसाइट और ऐप, मिनटों में बुक होंगे टिकट

स्टेप 1-

स्टेप 1-

इसके लिए सबसे पहले EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2-

स्टेप 2-

इसके बाद Online Services >> e-KYC Portal>> LINK UAN AADHAAR पर जाएं।

स्टेप 3-

स्टेप 3-

यहां जाकर अपना UAN नंबर और UAN अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।

स्टेप 4-
 

स्टेप 4-

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। ओटीपी बॉक्स में ओटीपी फिल कर दें और उसके नीचे दिए गए आधार के बॉक्स में अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डाल दें। अब ये सारा डिटेल सबमिट कर दें। अब आपके सामने प्रॉसिड टू ओटीपी वैरिफिकेशन ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक कर दें।

स्टेप 6-

स्टेप 6-

अब एक बार फिर आपको अपने आधार डिटेल्सके वैरिफिकेशन के लिए अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर या मेल पर OTP जनरेट करना होगा। वैरिफिकेशन के बाद आपका आधार आपके PF अकाउंट से लिंक हो जाएगा।

 नोट-

नोट-

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर्ड नहीं होगा, तो ये प्रोसेस पूरा नहीं हो सकेगा। आपको वॉर्निंग में 111: Aadhaar number does not have verified mobile ये नजर आएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to link Aadhaar with PF account online. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X