DIY : 7 स्टेप्स में बेकार पड़े हैडफोन से बनाएं वायरलैस ईयरफोन

By Neha
|

आईफोन 7 यानी आने के बाद साल 2016 से वायरलैस हैडफोन का क्रेज तेजी से बढ़ा है। हालांकि आईफोन के साथ आने वेल वायरलैस ईयरफोन खरीदना हर किसी के बजट में नहीं हो सकता है। लेकिन अगर आप वायरलैस ईयरफोन यूज करना चाहते हैं और आईफोन नहीं खरीदना चाहते हैं, तो हम यहां आपको 7 स्टेप्स में पुराने हैडफोन से वायरलैस ईयरफोन बनाने की ट्रिक बताने जा रहे हैं।

<strong>यूट्यूब पर अब नहीं देख पाएंगे ऐसे वीडियो, कंपनी ने जारी की नई पॉलि</strong>सीयूट्यूब पर अब नहीं देख पाएंगे ऐसे वीडियो, कंपनी ने जारी की नई पॉलिसी

आपको सिर्फ इन स्टेप्स को दिए गए क्रम में फॉलो करना होगा और आपके पास होगा खुद का बनाया हुआ ईयरफोन।

<strong>दो वेरिएंट में पेश होगा JioPhone, जानिए फोन के स्पेसिफिकेशन-फीचर्स</strong>दो वेरिएंट में पेश होगा JioPhone, जानिए फोन के स्पेसिफिकेशन-फीचर्स

DIY : 7 स्टेप्स में बेकार पड़े हैडफोन से बनाएं वायरलैस ईयरफोन

4G LTE स्पीड में फिसला जियो, एयरटेल निकला आगे4G LTE स्पीड में फिसला जियो, एयरटेल निकला आगे

1- सबसे पहले अपने हैडफोन को बीच से काटकर अलग कर लें। ईयरफोन के एक हिस्से की वायर को दूसरे हिस्से की वायर से बड़ा काट लें।

2- अब वायरकटर की मदद से वायर के प्लास्टिक को हटा लें।

3- अब उस हिस्से को लाइटर की मदद से हल्का सा जला लें और ब्लेड के जरिए उसे स्क्रैच कर लें। इससे वायर पर मौजूद प्लास्टिक हट जाएगा।

4- अब इन वायर्स के दोनों हिस्सों को आपस में जोड़ लें और इन्हें सोल्डर कर लें। अब रिंग से कर सकेंगे स्मार्टफोन कंट्रोल !

5- इसके बाद एक ब्लूटूथ मॉड्यूल लें और इन वायर्स को इस सर्किट बोर्ड पर सोल्डर कर लें।

6- इसके बाद ब्लूटूथ मॉड्यूल में जो बटन दिया गया होगा, उसे दबाकर ब्लूटूथ को ऑन करें और अपने फोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट करें।

7- ऐसा करने से आपका ईयरफोन काम करना शुरु कर देगा और आप अपने हैडफोन के जरिए वायरलैस ईयरफोन का मजा ले सकेंगे

 
Best Mobiles in India

English summary
You can convert any wired pair of earphones in to Wireless Earphones with seven steps. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X