अब रिंग से कर सकेंगे स्मार्टफोन कंट्रोल !

ये रिंग ब्लूटूथ के जरिए आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती है और आपको मोबाइल पर पूरी तरह से हैंड फ्री कंट्रोल मिलता है।

By Neha
|

अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं, तो बता दें कि अब आप सिर्फ एक रिंग की मदद से स्मार्टफोन कंट्रोल कर सकते हैं। बता दें कि ये कोई साधारण रिंग नहीं है। ORII एक स्मार्ट रिंग है, जिसकी मदद से आप अपनी आवाज के जरिए स्मार्टफोन ऑपरेट कर सकते हैं। ये रिंग ब्लूटूथ के जरिए आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती है और आपको मोबाइल पर पूरी तरह से हैंड फ्री कंट्रोल मिलता है।

पढ़ें- सावधान: ये खिलौने करते हैं 24 घंटे आपकी जासूसी !

अब रिंग से कर सकेंगे स्मार्टफोन कंट्रोल !

पढ़ें- गूगल ने एंड्रायड यूज़र्स के लिए लॉन्च की अब तक की बेस्ट ऐप

दिव्यांगों के लिए खास-

दिव्यांगों के लिए खास-

टेक स्टार्टअप Origami लैब्स का ये स्मार्ट रिंग पूरी तरह से वॉयस कमांड पर काम करता है। ये रिंग खासकर उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है, जिन्हें सुनने या देखने में परेशानी होती है। वह लोग स्मार्टफोन को सिर्फ आवाज के जरिए ही नियंत्रित कर सकेंगे।

ब्लूटूथ पर करेगी काम-

ब्लूटूथ पर करेगी काम-

स्मार्ट रिंग ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाएगी और यूजर्स को क्रिस्टल क्लियर साउंड देगी। ये रिंग बोन कंडक्शन टेक्नोलॉजी पर काम करती है, जिससे यूजर केवल उंगलियों को कान के ऊपर रखकर मोबाइल ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें यूजर्स म्यूजिक, वीडियो या कॉल भी रिसीव कर सकते हैं।

कॉल मैसेज कर सकते हैं-

कॉल मैसेज कर सकते हैं-

इस रिंग के जरिए यूजर्स कॉल और मैसेजे कर सकेंगे। इसके अलावा अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो इस रिंग की मदद से पोस्ट भी कर सकेंगे।

सिरी और गूगल असिस्टेंट-

सिरी और गूगल असिस्टेंट-

ORII रिंग एंड्रायड और ios पर यूजर्स को पूरी तरह से स्मार्टफोन पर हैंड्स फ्री कंट्रोल देने के लिए वर्चुअल असिस्टेंट सिरी और गूगल असिस्टेंट के साथ काम करती है। इसके साथ वाले ऐप्स LED लाइट्स और वाइब्रेशन के जरिए कस्टम अलर्ट भेज देते हैं। साथ ही ये रिंग वॉटरप्रूफ है, तो इसे डेली यूज में यूजर्स  पहन सकते हैं।

कीमत-

कीमत-

बता दें कि इस रिंग पर साल 2015 से काम किया जा रहा था। अब इस रिंग को Kickstarter.com वेबसाइट पर लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 99 डॉलर यानी करीब 6,382 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
ORII smart ring will control smartphone by users voice. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X