Apple TV+ के सब्सक्रिप्शन को ऐसे करें कैंसिल, जानें ये सिंपल स्टेप्स

|
Apple TV+ के सब्सक्रिप्शन को ऐसे करें कैंसिल

Apple TV+ एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहाँ आप अपने पसंद के टीवी शो, फिल्में और कई तरह की वेब सीरीज देख सकते हैं। यह HBO Max और Netflix की तरह एक प्लैटफॉर्म है जो अलग-अलग डिवाइस पर आप स्ट्रीम कर सकते हैं।

Apple TV को कैसे करें कैंसिल

अगर आप अपने Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन कैंसिल करना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें। आप इसकी सर्विस को सब्सक्राइब करते हैं तो आप Apple TV+ को अपने Apple TV से कनेक्ट कर इसे bluetooth या HDMI केबल के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। इसके आलावा आप Apple TV का app डाउनलोड कर सकते हैं और दूसरे Apple डिवाइस पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं।

अपने ब्राउज़र से आप इस तरह अपने Apple TV+ सब्सक्रिप्शन को कैंसिल कर सकते हैं।

स्टेप 1. सबसे पहले tv.apple.com पर जाएं।
स्टेप 2. आपको अपने पेज के टॉप पर अकाउंट आइकॉन दिखेगा, उसे क्लिक करें। अगर आपको अकाउंट आइकॉन नहीं दिख रहा है तो आप अपनी Apple ID से इसमें लॉगिन कर सकते हैं।
स्टेप 3. setting ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. सब्सक्रिप्शन पर स्क्रॉल करें और मैनेज पर क्लिक करें।
स्टेप 5. फिर कैंसिल सब्सक्रिप्शन करें।

iPhone, iPad और iTouch से कैसे Apple TV+ सब्सक्रिप्शन करें कैंसिल

अगर आप अपना Apple TV+ सब्सक्रिप्शन ब्राउज़र के बजाय अपने iPhone, iPad और iTouch से कैंसिल करना चाहते हैं तो पहले फोन के setting app में जाएं।

स्टेप 1. अपना setting app खोलें।
स्टेप 2. अपने नाम पर क्लिक करें। या फिर Sign in ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं।
स्टेप 3. फिर सब्सक्रिप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अपना सब्सक्रिप्शन सलेक्ट करें जिसे आप कैंसिल करना चाहते हैं।
स्टेप 5. फिर कैंसिल सब्सक्रिप्शन बटन पर क्लिक करें। अगर यहाँ आपको कैंसिल सब्सक्रिप्शन बटन नहीं दिखता है तब आपको लाल टेक्स्ट में लिखा एक expiration मैसेज दिखेगा, इसका मतलब यह है की आपका सब्सक्रिप्शन पहले ही कैंसिल हो चूका है।

Apple TV+ के सब्सक्रिप्शन को Windows PC से कैसे करें कैंसिल

स्टेप 1. अपने PC में पहले iTunes ओपन करें।
स्टेप 2. अकाउंट के टॉप में iTunes menu में जाएँ और view my account करें।
स्टेप 3. view my account को क्लिक करें।
स्टेप 4. सेटिंग पर जाकर स्क्रॉल करें, इसके बाद सब्सक्रिप्शन पर जाकर मैनेज पर क्लिक करें।
स्टेप 5. एडिट को सलेक्ट करें।
स्टेप 6. यहाँ कैंसिल सब्सक्रिप्शन करें।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Apple TV+ is an online platform where you can watch your favorite TV shows, movies and web series. It is a platform like HBO Max and Netflix that you can stream on different devices. If you want to cancel your Apple TV+ subscription, follow these easy steps. you subscribe to its service

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X