लैपटॉप और मोबाइल में Google Chrome में Cache कैसे क्लियर करें, जानें स्टेप–बाय–स्टेप प्रोसेस

|

कई बार जब आप गूगल (Google) पर कुछ सर्च कर रहे होते हैं तो अचानक इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। यह केवल लैपटॉप या कंप्यूटर के साथ ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन के साथ भी होता है। कैश अस्थायी वेबसाइट डेटा, इमेजेस और डॉक्युमेंट्स को एकत्र करता है जिन्हें आप वेब पर सर्फ करते समय बनाते हैं। जब ज्यादा जानकारी सेव हो जाती है तो लैपटॉप या कंप्यूटर धीरे-धीरे काम करने लगता है।

लैपटॉप और मोबाइल में Google Chrome में Cache कैसे क्लियर करें, जानें स्टेप–बाय–स्टेप प्रोसेस

हालाँकि, यदि आप नहीं जानते कि गूगल क्रोम (Google Chrome) में कैशे कैसे साफ़ करें, तो चिंता न करें। यह एक इंस्टेंट और आसान प्रक्रिया है। कैशे (Cache) और कुकी (Cookies) क्लियर करने से स्टोरेज स्पेस खाली हो सकता है, Google के ब्राउज़र की टेक्निकल समस्याएं ठीक हो सकती हैं और यहां तक ​​कि आपके कंप्यूटर के परफॉर्मेंस में भी सुधार हो सकता है।

अब WhatsApp के माध्यम से ऐसे खरीदें JioPhone Next स्मार्टफोन, प्रोसेस यहाँ जानेंअब WhatsApp के माध्यम से ऐसे खरीदें JioPhone Next स्मार्टफोन, प्रोसेस यहाँ जानें

अपने कंप्यूटर से Google Chrome में कैशे साफ़ करने के लिए आप इन नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

यदि आप अपने लैपटॉप या PC में Google Chrome ऐप का इस्तेमाल करते है तो आपको नीचे दिया आसान स्टेप्स में प्रोसेस को फॉलो करने की जरूरत पड़ेगी।

स्टेप 1 - इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम (Google Chrome) को ओपन करें।

स्टेप 2 - इसके बाद ऊपर दायीं तरफ तीन डॉट्स पर क्लिक करें।

अब Twitter पर पुराने ट्वीट्स ऐसे ढूंढ सकेंगे चुटकियों में, ऐसे करता है यह फीचर कामअब Twitter पर पुराने ट्वीट्स ऐसे ढूंढ सकेंगे चुटकियों में, ऐसे करता है यह फीचर काम

स्टेप 3 - यहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। वहां से More Tools ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4 - इसके बाद Clear Browsing Data पर क्लिक करें।

स्टेप 5 - इसके बाद अब सबसे ऊपर Time Range को सेलेक्ट कर दें।

स्टेप 6 - सब कुछ डिलीट करने के लिए ऑल टाइम को सेलेक्ट कर दें।

WhatsApp पर कोई इम्पोर्टेंट मैसेज है, तो अब ऐसे कर सकते हैं उसको अलग जगह सुरक्षितWhatsApp पर कोई इम्पोर्टेंट मैसेज है, तो अब ऐसे कर सकते हैं उसको अलग जगह सुरक्षित

स्टेप 7 - अब कुकीज़ और अन्य साइट डेटा और कैश्ड इमेजेस और फ़ाइलों के बगल में स्थित बॉक्स को चेक करें।

स्टेप 8 - अब आपको इसके बाद Clear Data पर क्लिक करने की जरूरत होगी।

मोबाइल ब्राउजर में Google Chrome में कैशे कैसे क्लियर करें

यदि आप मोबाइल फोन में Google Chrome ऐप का इस्तेमाल करते है तो आपको नीचे दिया आसान स्टेप्स में प्रोसेस को फॉलो करने की जरूरत पड़ेगी

इन 4 तरीकों से चेक करें अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस को, डिटेल्स में जानें

स्टेप 1 - सबसे पहले टॉप पर थ्री डॉट्स वाले मेनू को सेलेक्ट करें।

स्टेप 2 - इसके बाद अब आपको 'Settings' को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3 - इसके बाद फिर आपको 'Basics' टैब मिलेगा।

स्टेप 4 - ऐसा करने के बाद अब आपको 'Privacy and security' को चुनें।

स्टेप 5 - यहाँ अब आपको 'Clear browsing data' पर जाना होगा।

अब स्मार्टफोन में WhatsApp नहीं होगा तो भी कर सकेंगे अन्य डिवाइसों में इसका इस्तेमालअब स्मार्टफोन में WhatsApp नहीं होगा तो भी कर सकेंगे अन्य डिवाइसों में इसका इस्तेमाल

स्टेप 6 - अब आपको 'Basic' और 'Advanced' टैब दिखाई देंगे

स्टेप 7 - क्लियर करने के लिए आवश्यक डेटा को सेलेक्ट करें।

स्टेप 8 - Clear data को चुनें। और बस आपका काम हो गया।

इस प्रकार जब आप अपने Google Chrome ब्राउजर के कैशे और कूकीज को क्लियर कर देते हैं, तो आपका इंटरनेट फास्ट चल सकता है और साथ ही मोबाइल भी अच्छा परफॉर्मेंस दे सकता हैं।

इसके अलावा अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो हमारे फेसबुक पेज में या फिर ट्विटर हैंडल में ट्विट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to clear cache in Google Chrome in Laptop and Mobile

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X